अलीगढ़: थाना सिविल लाइन क्षेत्र के जमालपुर इलाके में केले बेचने वाले युवक को दबंगों से उधार के पैसे मांगना भारी पड़ गया. इससे गुस्साए दबंगों ने केला बेचने वाले की जमकर पिटाई की. पीड़ित ने एसएसपी कार्यालय में मामले की शिकायत की है.
जानें पूरा मामला
थाना सिविल लाइन क्षेत्र के जमालपुर इलाके का रहने वाला आमिर केले का ढकेल लगाकर अपने परिवार का खर्चा चलाता है. आमिर ने एसएसपी कार्यालय में तीन नामजदों अनीश, वसीम और एक अन्य पर उसके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है.
आमिर ने सुनाई आपबीती
आमिर के मुताबिक कुछ दिनों पहले तीनों ने उसकी दुकान से 950 रुपये के केले उधार लिए थे. जब उसने पैसे मांगे तो तीनों ने मिलकर आमिर को खंबे से बांधकर जमकर पिटाई कर दी. एसएसपी ने मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.