मेरठ : मणिपुरम गोल्ड लोन के दफ्तर में उस व्यक्त हड़कंप मच गया जब हथियार बंद बदमाश दफ्तर के अंदर घुस आये और लूट की वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों ने करीब तीन करोड़ रुपये का सोना और नकदी लूट कर वहां से फरार हो गये. मामला सदर बाजार के बेगम पुल के मवाना थाना क्षेत्र का है.
दिनदहाड़े मणिपुरम गोल्ड लोन फाइनेंस कंपनी में बदमाशों ने डकैती की वारदात को अंजाम दे डाला. बाइक सवार बदमाश अचानक गोल्ड लोन के दफ्तर में दाखिल हुए और हथियारों के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दे डाला. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने करीब तीन करोड़ का सोना और नकदी की लूट की. इसके बाद बदमाशों ने भागते हुए एक राहगीर को तमंचे की बट मारकर घायल कर दिया और उसकी मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गये.
पुलिस को मौके से एक मोटरसाइकिल और एक बैग बरामद हुआ है. पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. बदमाशों ने बड़ी वारदात को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे डाली है.