महोबा: हर्ष फायरिंग पर रोक लगने के बावजूद भी यह रुकने का नाम नहीं ले रही है. हर्ष फायरिंग की वजह से आए दिन कई घटनाएं सामने आ रही हैं. ताजा मामला बुंदेलखंड के महोबा जिले का है. यहां कुआं पूजन के दौरान हो रही हर्ष फायरिंग में 14 वर्षीय बालिका गंभीर रूप से घायल हो गई.
क्या है पूरा मामला-
- मामला कबरई थाना क्षेत्र के रिबई गांव का है. यहां वीरेंद्र कुशवाहा के घर कुआं पूजन का कार्यक्रम चल रहा था.
- महिलाएं और बच्चों की भीड़ लगी हुई थी.
- इस दौरान कुछ लोग हर्ष फायरिंग करने लगे. विनोद अनुरागी अवैध तमंचे से फायर करने लगा.
- तमंचे से निकली गोली का छर्रा पास में खड़ी 14 वर्षीय बालिका को जा लगी. चीख पुकार की आवाज सुन भगदड़ मच गई.
- आनन फानन में गंभीर रूप से घायल बालिका को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
- हालत नाजुक होने पर डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर बालिका को मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया.
जिला अस्पताल के डॉक्टर विष्णु गुप्ता ने बताया कि हर्ष फायरिंग से घायल बालिका को रिबई गांव से जिला अस्पताल लाया गया है. सिर में गंभीर चोट होने से प्राथमिक उपचार कर मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर किया गया है.