आगरा: ताजनगरी में एक युवती ने आश्रम संचालक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. मामले में आरोपी ने युवती की मर्जी से यह सब होने की बात कही. वहीं पीड़िता ने आश्रम में रहने वाली दो और युवतियों के साथ भी दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पुलिस ने पीड़िता के तहरीर पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
क्या है मामला:
- मामला सिकन्दरा थाना क्षेत्र का है, यहां यमुना की तलहटी में रेणुका धाम पर एक ब्रह्मकुमारी आश्रम है.
- आश्रम में संचालक भगवान सिंह के साथ तीन ब्रह्मकुमारी बहन रहती हैं, इनमे से एक ब्रह्मकुमारी ने संचालक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है.
- पीड़िता का आरोप है कि आश्रम संचालक यहां रहने वाली दो अन्य बहनों के साथ भी दुष्कर्म करता है.
'युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है. पुलिस हिरासत में मौजूद आरोपी भगवान सिंह ने ब्रह्मकुमारी बहन द्वारा मर्जी से यह काम कराए जाने की बात कही है, जबकि पीड़िता ने आश्रम में रहने वाली दो अन्य बहनों पर भी दुष्कर्म का आरोप लगाया है. क्षेत्र के अन्य आश्रमो की जांच के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखा है'.
- गोपाल चौधरी, एएसपी