लखनऊ: गोमतीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक घर के बाहर जुआ खेल रहे लोका विरोध करना बुजुर्ग दंपति को भारी पड़ गया. विरोध करने पर जुआरियों ने बुजुर्ग दंपति की जमकर पिटाई कर दी. घटना के बाद पीड़ित दंपति ने इसकी जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी. जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, आरोपी भाग गए. पीड़ित से तहरीर देने के लिए थाने पर आने की बात कहकर पुलिस लौट गई.
नवा पुरवा गांव निवासी बुजुर्ग दंपति धर्मा पत्नी रामनाथ ने पुलिस को बताया कि देर रात उनके घर के बाहर 6 से अधिक लोग जुआ खेल रहे थे. जब उन्होंने विरोध किया तो सभी ने मिलकर उनकी पिटाई कर दी. पुलिस को सूचना देने पर सभी मौके से भाग गए. जुआरियों के हमले में वे घायल हो गए.
क्या कहते हैं इंस्पेक्टर
गोमतीनगर इंस्पेक्टर धीरज सिंह ने बताया कि धर्मा पत्नी रामनाथ ने थाने पर तहरीर दी है. आरोप लगाया कि उनको कुछ लोगों ने पीटा है. तहरीर में बुजुर्ग दंपति ने चार लोगों को नामजद करते हुए 5 लोगों को अज्ञात बताया है. पुलिस ने तहरीर के आथार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.