जौनपुर: जिले में बक्सा थाना क्षेत्र के फतेहगंज बाजार में बीती रात एक ट्रक और डीजे वाहन में जबरदस्त टक्कर हो गई. टक्कर होने से घटनास्थल पर ही चार लोगों की मौत हो गई. साथ ही एक व्यक्ति घायल भी हो गया है. घायल को आनन-फानन में लोगों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार चल रहा है. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जौनपुर के पवारा थाना क्षेत्र के सरावा गांव में हरीलाल यादव के यहां रविवार की रात शादी थी, जिसमें ऑर्केस्ट्रा का प्रोग्राम था. ऑर्केस्ट्रा प्रोग्राम खत्म करने के बाद वापस जाते समय ऑर्केस्ट्रा में शामिल लोगों से भरी पिकअप एक खड़े ट्रक में टकरा गई. इसमें चार लोगों की मौत हो गई.
आखिर कैसे हुआ हादसा
- जौनपुर के लाइन बाजार थाना स्थित फूलपुर गांव के निवासी डीजे का कार्य करते थे.
- वे सभी सिकरार में शादी के अवसर पर डीजे बजाने के लिए गए थे.
- वापस आते समय बक्सा थाना क्षेत्र के फतेहगंज बाजार के पास ट्रक और डीजे वाहन में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. इसमें घटनास्थल पर ही 4 लोगों की मौत हो गई.
- मौत की खबर परिजनों को मिलते ही घर में कोहराम मच गया.
- पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया, जबकि दोनों के चालक मौके से फरार हो गए.
- घटना का कारण बताया जा रहा है कि नींद लगने से हादसा हुआ.
हमारा बेटा अपने कुछ साथियों के साथ सिकरारा डीजे बजाने गए था. वहां से जब लौट रहा था, तभी वापसी में आते समय डीजे गाड़ी की ट्रक से टक्कर हो गई. ट्रक से टक्कर में चार की मौत हो गई और एक आदमी गंभीर रूप से घायल हो गया है. मृतकों में मेरा बेटा भी शामिल है.
-मिठाई लाल, मृतक का पिता
मेरा भांजा सिकरारा से विवाह समारोह में डीजे बजा कर अपने साथियों के साथ आ रह था, तभी फतेहगंज के पास एक ट्रक से उसकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया. इसकी सूचना हम लोगों को सुबह मिली तो हम लोग सदर हॉस्पिटल पहुंचे. चार लोगों की मौत हो गई और मेरा भांजा गंभीर रूप से घायल हो गया है.
-घायल के मामा