मेरठ: किठौर के गढ़ मार्ग पर ट्रक और टाटा मैजिक में भिड़ंत हो गई. घटना के वक्त टाटा मैजिक में सवार 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्ट के लिए भेजते हुए, घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया.
सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत-
- ट्रक ने टाटा मैजिक को मारी टक्कर.
- मौके पर चार लोगों की मौत.
- कई गंभीर रूप से घायल.
- शादी समारोह से मेरठ लौट रहे थे टाटा मैजिक सवार
- मेरठ के हसनपुर के रहने वाले हैं सभी
- पुलिस ने सभी शवों को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
- मृतकों के परिजनों का रो-रो कर हुआ बुरा हाल.
- घायलों को इलाज जारी.
- मेरठ के थाना किठौर का मामला.
'सभी किठौर में शादी समारोह से वापस लौट रहे थे. इसी दौरान वह दुर्घटना का शिकार हो गए. पुलिस ने मृतक के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस आरोपी ट्रक चालक की तलाश कर रही है.'
अविनाश पांडे, एसपी, देहात मेरठ