लखनऊ : पिछले लंबे समय से साइबर क्राइम करते हुए अमेजॉन कंपनी को चूना लगाने वाले चार आरोपियों को लखनऊ साइबर क्राइम टीम ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने लाखों का सामान बरामद किया है. आरोपी लंबे समय से अमेजॉन कंपनी को ऑनलाइन शॉपिंग के माध्यम से नुकसान पहुंचा रहे थे.
आरोपियों से यह सामान हुआ बरामद
- आरोपियों के पास से मोबाइल फोन, लैपटॉप, एयरटेल और जिओ कंपनी का वाईफाई, 8 ऊषा एयर मैक्स टेबल फैन, गैस-चूल्हा, माइक्रोवेव, ओवन, सीलिंग फैन, पॉलिकैप वायर फिलिप्स के एलईडी बल्ब, अमेजॉन प्रिंटेड टेक, अमेजॉन की पॉलीपैक बरामद हुए.
- चारों आरोपी लंबे समय से देश के कई शहरों में जाकर पहले अमेजॉन कंपनी से ऑनलाइन शॉपिंग कर सामान खरीदते थे और फिर अमेजॉन कंपनी के रिटर्न पॉलिसी का फायदा उठाते हुए, उसी पॉलिसी के आधार पर प्राप्त सामान की पैकिंग में कम कीमत का दूसरा सामान पैक करके कंपनी को वापस कर देते थे.
- इस दौरान कंपनी से सामान का पूरा भुगतान प्राप्त कर लेते थे.
- इस तरीके से आरोपी अभी तक कंपनी को लगा चुके हैं करोड़ों का चूना.
लखन गुप्ता, देवेश सिंह, आदित्य बाजपेई और रोहित सिंह के रूप में आरोपियों की पहचान की गई.
-सुरेश चन्द्र रावत, एसपी ईस्ट