बहराइच: थाना दरगाह शरीफ क्षेत्र में रंगदारी न देने पर रेंजर के अपहरण का मामला सामने आया है. घटना की सूचना पर पुलिस ने तीन अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर रेंजर को सकुशल मुक्त करा लिया है. अपहरणकर्ता उनसे रुपयों की मांग कर रहे थे.
रेंजर से मांगी रंगदारी
दामाद की प्रेमिका को रास्ते से हटाने की फर्जी कहानी गढ़ कर अपहरणकर्ता रेंजर से अवैध वसूली करना चाहते थे. रंगदारी न देने पर पहले वो उन्हें महिला की हत्या के मामले में फंसाने की धमकी देते रहे. जब बात नहीं बनी तो रेंजर नाथूराम का अपहरण कर उनके परिजनों से रंगदारी वसूलने का प्रयास किया गया, लेकिन पुलिस अधीक्षक की सक्रियता के चलते पुलिस ने अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर अपहृत रेंजर को मुक्त करा लिया.
बहराइच में रेंजर के पद पर तैनात नाथूराम की पत्नी मालती ने थाना दरगाह शरीफ पुलिस को पति के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी. अपहृत रेंजर नाथूराम ग्राम खजूरी थाना श्रावस्ती जनपद श्रावस्ती के निवासी हैं. अपहरणकर्ता उन्हें मुक्त करने के एवज में रुपयों की मांग कर रहे थे. महिला की तहरीर पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर अपहृत रेंजर की तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि नाथूराम का दामाद हरिद्वार में नौकरी करता है. उसका किसी महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था. रेंजर नाथूराम ने उस बात की चर्चा गांव के राजेश वर्मा पुत्र राधेश्याम से की थी. उस मजबूरी का फायदा उठाते हुए अभियुक्तों ने रेंजर नाथूराम को बताया कि उन लोगों ने उस लड़की की हत्या कर दी है. यदि वह उन्हें पैसे नहीं देंगे तो वो लोग उन्हें फसा देंगे. अभियुक्त साल 2019 से लगातार पैसे की मांग करते रहे, जबकि उस लड़की को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाया गया.
पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि घटना में शामिल राजेश कुमार वर्मा पुत्र राधेश्याम वर्मा, विवेक गुप्ता पुत्र प्रेम अवतार गुप्ता निवासी मोहम्मदी खीरी और देव कुमार गुप्ता पुत्र दिलीप गुप्ता को गिरफ्तार कर रेंजर नाथूराम को मुक्त करा लिया गया.