ETV Bharat / briefs

प्रयागराज में विदेशियों में दिखा योग का जुनून - Fifth International Yoga Day celebrated in prayagraj

प्रयागराज के झूंसी इलाके में स्थित क्रिया योग आश्रम में सैकड़ों विदेशियों ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग किया. उन्होंने माना कि योग एक ऐसा माध्यम है, जिससे हम अपने को स्वस्थ रख सकते हैं.

विदेशियों ने मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
author img

By

Published : Jun 21, 2019, 7:47 PM IST

Updated : Jun 21, 2019, 8:19 PM IST

प्रयागराज: योग दिवस के अवसर पर पूरी दुनिया में योग किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज सहित भारत के कोने-कोने और विदेशों में भी भारत की प्राचीन परंपरा को लोग ग्रहण कर रहे हैं. 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की मान्यता दिए जाने के बाद से योग को लेकर भारत ही नहीं विदेश में रहने वाले लोगों में भी काफी आकर्षण बढ़ा है.

प्रयागराज में विदेशियों ने मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस.
योग दिवस के अवसर पर हम बात अगर विदेशियों की करें तो प्रयागराज के झूसी इलाके में स्थित क्रिया योग आश्रम में ऐसे सैकड़ों विदेशी हैं जो यहां आकर योग परंपरा में रच बस गए हैं. अपने देश में लाखों की नौकरी छोड़कर वह अब योग के माध्यम से आत्मिक सुख का अनुभव कर रहे हैं. योग दिवस के अवसर पर क्रिया योग आश्रम में विदेशियों ने योग किया. उन्होंने माना कि योग एक ऐसा माध्यम है, जिससे हम स्वास्थ्य लाभ तो ले ही सकते हैं, साथ ही साथ परमात्मा से भी मिलने का रास्ता सुगम कर सकते हैं. योग कर रहे विदेशी नागरिकों का कहना है कि योग के माध्यम से हमारे अंदर एक असीम शांति का अनुभव हो रहा है. योग के जरिए हम खानपान-व्यवहार में परिवर्तन लाकर जीवन को सुगमता की ओर लेकर बढ़ सकते हैं.

भारत की इस परंपरा को आज पूरी दुनिया ने ग्रहण किया है और योग के माध्यम से वह असाध्य रोगों पर भी विजय पाने में सफल हो रहे हैं. यहां पर विदेशों में बसे भारत के नागरिकों के अलावा कनाडा, दुबई, अमेरिका, यूएस सहित कई देशों के नागरिक यहां पर आकर योग की शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं और योग के जरिए वह अपने जीवन का यथार्थ समझ रहे हैं.

-योगी सत्यम, योग गुरु

प्रयागराज: योग दिवस के अवसर पर पूरी दुनिया में योग किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज सहित भारत के कोने-कोने और विदेशों में भी भारत की प्राचीन परंपरा को लोग ग्रहण कर रहे हैं. 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की मान्यता दिए जाने के बाद से योग को लेकर भारत ही नहीं विदेश में रहने वाले लोगों में भी काफी आकर्षण बढ़ा है.

प्रयागराज में विदेशियों ने मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस.
योग दिवस के अवसर पर हम बात अगर विदेशियों की करें तो प्रयागराज के झूसी इलाके में स्थित क्रिया योग आश्रम में ऐसे सैकड़ों विदेशी हैं जो यहां आकर योग परंपरा में रच बस गए हैं. अपने देश में लाखों की नौकरी छोड़कर वह अब योग के माध्यम से आत्मिक सुख का अनुभव कर रहे हैं. योग दिवस के अवसर पर क्रिया योग आश्रम में विदेशियों ने योग किया. उन्होंने माना कि योग एक ऐसा माध्यम है, जिससे हम स्वास्थ्य लाभ तो ले ही सकते हैं, साथ ही साथ परमात्मा से भी मिलने का रास्ता सुगम कर सकते हैं. योग कर रहे विदेशी नागरिकों का कहना है कि योग के माध्यम से हमारे अंदर एक असीम शांति का अनुभव हो रहा है. योग के जरिए हम खानपान-व्यवहार में परिवर्तन लाकर जीवन को सुगमता की ओर लेकर बढ़ सकते हैं.

भारत की इस परंपरा को आज पूरी दुनिया ने ग्रहण किया है और योग के माध्यम से वह असाध्य रोगों पर भी विजय पाने में सफल हो रहे हैं. यहां पर विदेशों में बसे भारत के नागरिकों के अलावा कनाडा, दुबई, अमेरिका, यूएस सहित कई देशों के नागरिक यहां पर आकर योग की शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं और योग के जरिए वह अपने जीवन का यथार्थ समझ रहे हैं.

-योगी सत्यम, योग गुरु

Intro:योग दिवस के अवसर पर पूरी दुनिया में योग किया जा रहा है प्रयागराज सहित उत्तर प्रदेश और भारत के कोने-कोने सहित विदेशों में भी भारत की प्राचीन परंपरा को लोग ग्रहण कर रहे हैं और योग के माध्यम से अपने स्वास्थ्य और मन मस्तिष्क में शांति का अनुभव कर रहे हैं 21 जून को अंतरराष्ट्रीय मान्यता दिए जाने के बाद से योग को लेकर के भारत ही नहीं विदेश में रहने वाले लोगों मैं भी काफी आकर्षण बढ़ा है।


Body:हम बात अगर विदेशियों की करें तो प्रयागराज के झूसी इलाके में इस क्रिया योग आश्रम में ऐसे सैकड़ों विदेशी हैं जो यहां आकर यह कि योग परंपरा में रच बस गए हैं अपने वतन से लाखों की नौकरी छोड़ वह अब योग के माध्यम से आत्मिक सुख का अनुभव कर रहे हैं आज योग दिवस के अवसर पर क्रिया योग आश्रम में सैकड़ों की संख्या में विदेशियों ने यहां पर आकर के योग किया है और उन्होंने माना कि योग एक ऐसा माध्यम है जिससे हम अपने स्वास्थ्य कार्ड लाभ ले ही सकते हैं साथ ही साथ परमार्थ से भी मिलने का रास्ता सुगम कर सकते हैं आज योग के माध्यम से हमारे अंदर एक असीम शांति का अनुभव हो रहा है योग कर रहे विदेशी नागरिकों का कहना है कि योगा के जरिए हम खानपान व्यवहार मैं परिवर्तन लाकर जीवन को सुगमता की ओर लेकर बढ़ सकते हैं।


Conclusion:योग गुरु स्वामी योगी सत्यम ने बताया कि भारत इस परंपरा को आज पूरी दुनिया ने ग्रहण किया है और योग के माध्यम से वह असाध्य रोगों पर भी विजय पाने में सफल हो रहे हैं आज यहां पर विदेशों में बसे भारत के नागरिक के अलावा कनाडा दुबई अमेरिका यू एस सहित दर्जनभर से अधिक देशों के नागरिकों ने यहां पर आकर योग की शिक्षा और को ग्रहण कर रहे हैं और योग के जरिए वह अपने जीवन का यथार्थ समझ रहे हैं। बाईट: योगी सत्यम योग गुरु बाईट: विदेशी नागरिक प्रवीण मिश्र प्रयागराज,
Last Updated : Jun 21, 2019, 8:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.