लखनऊ: लाॅकडाउन में जरूरतमंदों की मदद के लिए लखनऊ जिला प्रशासन लगातार काम कर रहा है. शनिवार को कम्युनिटी किचनों के माध्यम से शहर भर के 350 जगहों पर 36,347 लोगों को भोजन और 158 लोगों को राशन के पैकेट उपलब्ध कराए गए हैं.
डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि अक्षय पात्र द्वारा स्कूलों में भोजन का वितरण कराया जाता था. लाॅकडाउन की वजह से स्कूल बंद हैं और जनपद में ज्यादा से ज्यादा निर्धन लोगों तक भोजन पहुंचाने के उद्देश्य अक्षय पात्र का सहयोग लिया जा रहा है. अक्षय पात्र के द्वारा लेस ह्यूमन टच प्रोसेस द्वारा मशीनों के द्वारा भोजन को तैयार किया जाता है. उन्होंने बताया कि जनपद में भोजन के लिए किसी भी व्यक्ति को परेशानी नहीं होने दी जाएगी.
लखनऊ नगर निगम के क्षेत्रीय कार्यालय जोन-1 से लेकर जोन-8 तक के कई स्थानों पर जरूरतमंदों को भोजन और राहत सामग्री उपलब्ध कराई गई है. इन इलाकों में सरोजिनी नगर तहसील, सदर तहसील, मलिहाबाद तहसील, बख्शी का तालाब भी शामिल हैं. जहां तमाम मलिन बस्तियां और झुग्गी झोपड़ियां हैं. जहां पर दिहाड़ी मजदूरों की बड़ी आबादी रहती है.
नगर निगम कल्याण मंडप के द्वारा हजरतगंज के तमाम इलाके, राजाजीपुरम का मिनी स्टेडियम, अलीगंज, निराला नगर, चारबाग रेलवे स्टेशन के आसपास, चौक के बालागंज, सहआदतगंज, दौलतगंज, हैदरगंज, कश्मीरी मोहल्ला इन जगहों पर असहाय लोगों तक भोजन उपलब्ध कराया गया है.
इसे भी पढ़ें-यूपी रोडवेज ने मांगा था राजस्थान परिवहन निगम से खर्चे का बिल: कांग्रेस