ETV Bharat / briefs

पैसे दोगुना करने के नाम पर ठगी करने वाले पांच लोग पकड़े गए

मऊ में पुलिस ने ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. मुखबिर की सूचना पर एसओजी और थाने की पुलिस ने गैंग पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : May 23, 2021, 6:56 PM IST

मऊ: पुलिस अधीक्षक सुशील घुले के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एसओजी टीम और दोहरीघाट थाने की पुलिस ने शनिवार को अंतरजनदीय गिरोह के पांच जालसाजों को गिरफ्तार कर लिया. ये जालसाज लोगों से उनके पैसे दोगुना करने का झांसा देकर धोखाधड़ी करके रुपये हड़प लेते थे.

यह भी पढ़ें: पुरानी फोटो अपलोड करने पर लेखपाल अशोक सिंह निलंबित

पुलिस ने की कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक सुशील घुले ने बताया कि जालसाज लोगों को उनके पैसे दोगुना करने का झांसा देकर धोखे से उन्हें अपने जाल में फंसा लेते थे. संपर्क कर उन्हें एकांत स्थान पर बुलाकर उनसे पैसे लेकर उन्हें अपना मोबाइल नंबर देकर फिर दूसरे दिन दूसरे स्थान पर बुलाते थे. इसमें जालसाज जो मोबाइल नंबर संबंधित व्यक्ति को देते थे, वह सिम अगले दिन बदल देते थे. एसपी ने बताया कि इस काम में अभ्यस्त एवं पेशेवर जालसाजों ने शनिवार को भी एक व्यक्ति को इसी तरह धनौली बाग में अपना शिकार बनाने के लिए बुलाया था. इस बीच मुखबिर की सूचना पर एसओजी और थाने की पुलिस ने वहां पहुंचकर उन्हें दबोच लिया.

पुलिस ने बरामद किया सामान

पकड़े गए जालसाजों में आजमगढ़ जिले के रौनापार थाने के बनावे गांव निवासी अजय कुमार, रौनापार के ही गांव सपहा पाठक निवासी रमेश कुमार मौर्य, चिलबिली दान चिलबिली गांव निवासी नागेंद्र पटेल, गोरखपुर जिले के गोलाबाजार कोतवाली के रघुनाथपुर निवासी विनोद कुमार, बलिया जिले के रसड़ा कोतवाली के महराजपुर निवासी अजीत कुमार हैं. पुलिस ने इनके खिलाफ केस दर्ज कर चालान कर दिया है. पुलिस के अनुसार फरार जालसाज आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर थाने के गजहड़ा निवासी अंगद कुमार यादव हैं. पुलिस ने इनके पास से दो बाइक, कार, 58,800 रुपये और 5 मोबाइल फोन बरामद किए हैं.

मऊ: पुलिस अधीक्षक सुशील घुले के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एसओजी टीम और दोहरीघाट थाने की पुलिस ने शनिवार को अंतरजनदीय गिरोह के पांच जालसाजों को गिरफ्तार कर लिया. ये जालसाज लोगों से उनके पैसे दोगुना करने का झांसा देकर धोखाधड़ी करके रुपये हड़प लेते थे.

यह भी पढ़ें: पुरानी फोटो अपलोड करने पर लेखपाल अशोक सिंह निलंबित

पुलिस ने की कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक सुशील घुले ने बताया कि जालसाज लोगों को उनके पैसे दोगुना करने का झांसा देकर धोखे से उन्हें अपने जाल में फंसा लेते थे. संपर्क कर उन्हें एकांत स्थान पर बुलाकर उनसे पैसे लेकर उन्हें अपना मोबाइल नंबर देकर फिर दूसरे दिन दूसरे स्थान पर बुलाते थे. इसमें जालसाज जो मोबाइल नंबर संबंधित व्यक्ति को देते थे, वह सिम अगले दिन बदल देते थे. एसपी ने बताया कि इस काम में अभ्यस्त एवं पेशेवर जालसाजों ने शनिवार को भी एक व्यक्ति को इसी तरह धनौली बाग में अपना शिकार बनाने के लिए बुलाया था. इस बीच मुखबिर की सूचना पर एसओजी और थाने की पुलिस ने वहां पहुंचकर उन्हें दबोच लिया.

पुलिस ने बरामद किया सामान

पकड़े गए जालसाजों में आजमगढ़ जिले के रौनापार थाने के बनावे गांव निवासी अजय कुमार, रौनापार के ही गांव सपहा पाठक निवासी रमेश कुमार मौर्य, चिलबिली दान चिलबिली गांव निवासी नागेंद्र पटेल, गोरखपुर जिले के गोलाबाजार कोतवाली के रघुनाथपुर निवासी विनोद कुमार, बलिया जिले के रसड़ा कोतवाली के महराजपुर निवासी अजीत कुमार हैं. पुलिस ने इनके खिलाफ केस दर्ज कर चालान कर दिया है. पुलिस के अनुसार फरार जालसाज आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर थाने के गजहड़ा निवासी अंगद कुमार यादव हैं. पुलिस ने इनके पास से दो बाइक, कार, 58,800 रुपये और 5 मोबाइल फोन बरामद किए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.