ETV Bharat / briefs

प्रयागराज: कुंभ मेला क्षेत्र में फिर लगी आग

प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेला क्षेत्र में एलपीजी लिकेज की वजह से फैली आग. इससे पहले भी कई दफा मेला क्षेत्र में आग लगने की घटना हो चुकी है.

कुंभ मेला क्षेत्र में आग की खबर.
author img

By

Published : Feb 20, 2019, 11:33 AM IST

प्रयागराज: माघी पूर्णिमा स्नान पर्व के दिन कुंभ मेला क्षेत्र मेंएलपीजी लिकेज की वजह से एक तंबू घर में आग लग गयी. आग लगने की खबर के बाद आनन-फानन में इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गयी. इसके बाद मौके पर पहुंची दमकल टीम ने आग पर काबू पाया.

etv bharat
कुंभ मेला क्षेत्र में आग की खबर.
  • कल्पवासीक्षेत्र मेंएलपीजी लिकेज की वजह से फैली आग.
  • इससे पहले भी कई दफा कुंभमेला क्षेत्र में आग लगने की घटना हो चुकी है.
undefined

आग की इस घटना मेंचार कल्पवासीतंबू घरजलकर खाक गये. हालांकि इस घटना में कोईहताहत नहीं हुआ है लेकिन कल्पवासियों को साजो-सामान की क्षति जरूर पहुंची है.

माघी पूर्णिमा पर्व के दिन श्रद्धालु टेंट में खाना बना रहे थे. इस दौरान एलपीजी लिकेज की वजह सेलगीआग की चपेट में आकर देखते ही देखते4 तंबू घरजलकर खाकहो गये.मौके पर पहुंचीफायरब्रिगेड टीम ने तत्परता दिखाते हुये न सिर्फआग पर काबू पाया बल्किकिसी भी तरीके की बड़ी दुर्घटना कीआशंकाको समय रहते समाप्त भी किया.

प्रयागराज: माघी पूर्णिमा स्नान पर्व के दिन कुंभ मेला क्षेत्र मेंएलपीजी लिकेज की वजह से एक तंबू घर में आग लग गयी. आग लगने की खबर के बाद आनन-फानन में इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गयी. इसके बाद मौके पर पहुंची दमकल टीम ने आग पर काबू पाया.

etv bharat
कुंभ मेला क्षेत्र में आग की खबर.
  • कल्पवासीक्षेत्र मेंएलपीजी लिकेज की वजह से फैली आग.
  • इससे पहले भी कई दफा कुंभमेला क्षेत्र में आग लगने की घटना हो चुकी है.
undefined

आग की इस घटना मेंचार कल्पवासीतंबू घरजलकर खाक गये. हालांकि इस घटना में कोईहताहत नहीं हुआ है लेकिन कल्पवासियों को साजो-सामान की क्षति जरूर पहुंची है.

माघी पूर्णिमा पर्व के दिन श्रद्धालु टेंट में खाना बना रहे थे. इस दौरान एलपीजी लिकेज की वजह सेलगीआग की चपेट में आकर देखते ही देखते4 तंबू घरजलकर खाकहो गये.मौके पर पहुंचीफायरब्रिगेड टीम ने तत्परता दिखाते हुये न सिर्फआग पर काबू पाया बल्किकिसी भी तरीके की बड़ी दुर्घटना कीआशंकाको समय रहते समाप्त भी किया.

प्रयागराज: माघी पूर्णिमा स्नान पर्व के दिन कुंभ मेला क्षेत्र में फिर लगी आग. आग लगाने चरों ओर अफरा तफरी मच गया. आग लगने से कल्पवासी कैंप में लगी आग चार टेंट जलकर खाक. बतादे मेला क्षेत्र के सेक्टर पांच में अखिल भारतीय देवबन्धु कल्पवासी कैंप में लगी आग से चारों तरफ कोहराम मच गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू .

कैंप में खाने बनाते समय हुआ हादसा 

माघी पूर्णिमा पर्व के दिन श्रद्धालु टेंट में खाना बना रहे थे. जिससे आग इधर उधर विगत जाने से जमीन में पड़े पैरा में आग पकड़ ली. थोड़ी हो देर में आग बढ़ गई. आग लगाने 4 टेंट जलकर राख हुए. किसी भी प्रकार से जनहानि नहीं हुई. मौके पर फायरब्रिगेड टीम ने आग पर काबू पाया.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.