प्रयागराज: माघी पूर्णिमा स्नान पर्व के दिन कुंभ मेला क्षेत्र मेंएलपीजी लिकेज की वजह से एक तंबू घर में आग लग गयी. आग लगने की खबर के बाद आनन-फानन में इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गयी. इसके बाद मौके पर पहुंची दमकल टीम ने आग पर काबू पाया.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/img-20190219-wa00311550636721052-86_2002email_00069_458.jpg)
- कल्पवासीक्षेत्र मेंएलपीजी लिकेज की वजह से फैली आग.
- इससे पहले भी कई दफा कुंभमेला क्षेत्र में आग लगने की घटना हो चुकी है.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)
आग की इस घटना मेंचार कल्पवासीतंबू घरजलकर खाक गये. हालांकि इस घटना में कोईहताहत नहीं हुआ है लेकिन कल्पवासियों को साजो-सामान की क्षति जरूर पहुंची है.
माघी पूर्णिमा पर्व के दिन श्रद्धालु टेंट में खाना बना रहे थे. इस दौरान एलपीजी लिकेज की वजह सेलगीआग की चपेट में आकर देखते ही देखते4 तंबू घरजलकर खाकहो गये.मौके पर पहुंचीफायरब्रिगेड टीम ने तत्परता दिखाते हुये न सिर्फआग पर काबू पाया बल्किकिसी भी तरीके की बड़ी दुर्घटना कीआशंकाको समय रहते समाप्त भी किया.