मिर्जापुर : उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में नार्थ-ईस्ट एक्सप्रेस में गुरुवार को अचानक आग की लपटें दिखाई देने लगीं. ट्रेन में आग को देखते हुए ट्रेन को कैलहट स्टेशन के पहले रोक दिया गया. ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और देश के सबसे व्यस्त दिल्ली-हावड़ा रूट पर कई ट्रेनें प्रभावित हुईं. ट्रेन गुवाहाटी से चल कर आनंद विहार (दिल्ली) जा रही थी कि मिर्जापुर में कैलहट स्टेशन से पहले आग लगने के बाद रोकी गई. ट्रेन के लोकोपायलट ने आग लगने की जानकारी तुरंत कंट्रोल रूम को दी. तब तक जेनरेटर पूरी तरह जलकर खाक हो गया था.
नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, चालक की समझदारी से टला बड़ा हादसा
- आग लगने के बाद जेनरेटर यान पूरी तरह जलकर खाक हो गया.
- हादसे के बाद हावड़ा-नई दिल्ली अप लाइन पर यातायात प्रभावित रहा.
- आग लगने के बाद कैलहट स्टेशन के पहले ही ट्रेन खड़ी कर दी गई.
- इंजन का जेनरेटर रूम घण्टों धू-धू कर जलता रहा.
- ग्रामीणों की मदद से पहले बोगी अलग की गई.
- इसके बाद इंजन को अलग करके आग पर काबू पाया गया.
- गनीमत रही कि किसी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ.
- सूचना के करीब घंटे भर बाद भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंच सकी.
"लोको पायलेट मोहम्मद नोमान शाही को वॉकी-टॉकी पर बात करते समय किसी की आवाज सुनाई दी कि ट्रेन में आग लग गई. उसके बाद ट्रेन स्लो करके देखा फिर इंजन के साथ जेनरेटर यान को काट कर ट्रैक पर आगे ले गए. इसके बाद इंजन को भी जेनरेटर यान से अलग कर दिया. ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया. फिलहाल अब ट्रेन को रवाना कर आवागमन शुरू करा दिया गया है."
रविन्द्र कुमार ,स्टेशन अधीक्षक मिर्ज़ापुर