बहराइच: दरगाह थाना क्षेत्र के बख्शीपुरा मुहल्ले में अज्ञात कारणों से मिल में आग लग गई. आग लगने से आस-पास के घरों में रहने वाले लोगों में अफरा-तफरी मच गई. आग लगने की सूचना दमकल कर्मियों को दी गई. जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग की लपटें बढ़ती जा रही थी. मौके पर तीन और दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया. इसके बाद आग पर काबू पाया गया. आग में लाखों रुपये की संपत्ति जल गई.
यह भी पढ़ें: मंत्री ने जिले में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए दिए पचास लाख रुपये
शार्ट सर्किट से लगी आग
बख्शीपुरा निवासी वसी अहमद पुत्र गुलाम अहमद की ओवरब्रिज के पास दाल मिल का गोदाम है. गोदाम में भूसी और पुरानी मशीनरी का सामान रखा था. देर रात मिल से धुंआ निकलता देख आस-पास रहने वाले लोगों ने इसकी जानकारी मिल मालिक को दी. देखते ही देखते आग की लपटें पूरे मिल में फैल गई. सूचना पर पहुंचे मिल मालिक ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. थानाध्यक्ष अमित तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिन ने घटना की सूचना तत्काल अग्निशमन विभाग को दी. सूचना को गंभीरता से लेकर कुछ मिनटों में दमकल कर्मी भी वाहन के साथ मौके पर पहुंच गए. मौके पर दमकल की चार गाड़ियों को आग बुझाने के लिए लगाया गया. लगभग तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पर दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया. आग लगने के दौरान दहशत का माहौल बना रहा. मिल मालिक ने बताया कि आग में तकरीबन 30 लाख का सामान जलकर राख हो गया है. मिल में शार्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई गई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुई है.