फिरोजाबाद: घटना थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के पक्का तालाब की है. यहां शुक्रवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब बाजार की कई दुकानें आग की चपेट में आ गई. आग इतनी भीषण थी कि इसे बुझाने के लिए दमकल की गई गाड़ियों को मौके पर भेजना पड़ा.
दमकल की गाड़ियों ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है. दुकानों में लगी आग से लाखों रुपये के नुकसान का आकलन किया जा रहा है. सबसे पहले प्रिंटिंग मशीन की दुकान में आग लगी थी. उसके बाद आग ने विकराल रूप धारण कर कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया.
दमकल कर्मी ने बताया कि शिकोहाबाद क्षेत्र के अलावा सिरसागंज और जसराना से भी दमकल गाड़ियों को बुलाया गया है. अभी आग लगने का कारण का पता नहीं चल सका है.