एटा: मारहरा थाना क्षेत्र स्थित हयातपुर गांव के पास शुक्रवार को एक चलती कार में आग लग गई. धीरे-धीरे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. इस हादसे में पूरी कार जलकर खाक हो गई. वहीं कार में सवार दो मासूम समेत चार लोगों ने कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई. अच्छी बात यह रही कि कोई हताहत नहीं हुआ.
कार में शॉर्ट सर्किट से लगी आग
मारहरा थाना क्षेत्र के फतहपुर माफी गांव निवासी लाल बहादुर अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ कार से अपनी ससुराल नगला भजना जा रहे थे. इसी बीच रास्ते में गांव हयातपुर के पास कार में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई. शार्ट सर्किट होने का पता चलने पर लाल बहादुर ने पत्नी और दोनों बच्चों के साथ कार से कूदकर जान बचाई. देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई.
राहगीरों ने कार में आग लगने की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर आग को समय रहते बुझा दिया, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया. इसके अलावा घटना की सूचना पाकर मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंच गई. बहरहाल कार सवार सभी लोग सुरक्षित हैं.