सूरत: गुजरात के सूरत में शुक्रवार को सरथना स्थिति तक्षशिला कॉम्प्लेक्स में भीषण आग लगने से 20 छात्रों की मौत हो गई. मृतक छात्र यहां एक कोचिंग सेंटर में पढ़ने आए थे. मौत का सामने मंजर देख जान बचाने के लिए छात्रों ने मंजिल से छलांग लगा दी.
घटना पर पीएम मोदी ने दुख जताया है. वहीं सीएम विजय रुपाणी ने मृतक छात्रों के परिवार को 4-4 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया है. वीडियो में सरथना इलाके के तक्षशिला परिसर में लगी आग का भयानक मंजर दिखाई दिया है. जहां छात्र आग से बचने के लिए खिड़कियों से कूदत नजर आ रहे हैं. राज्य सरकार ने जानकारी दी है कि 20 बच्चों की मौत दम घुटने या फिर आग लगी इमारत से कूदने के कारण हुई है.
गुजरात के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कहा, हमने घटना के जांच के आदेश दिए हैं. दोषी पाए गए किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा. राज्य के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने आग लगने की घटना के बाद स्कूलों, कॉलेजों और कोचिंग सेंटर में आग से सुरक्षा को लेकर ऑडिट कराने का आदेश दिया है. घटनास्थल का जायजा लेने के बाद रुपाणी ने कहा ऑडिट में पता लगाया जाएगा कि स्कूल, कॉलेज में आग से बचने के लिए समुचित उपकरण उपलब्ध हैं या नहीं.
पीएम मोदी ने सूरत अग्निकांड के बाद शुक्रवार को गहरा दुख व्यक्त किया. प्रधानमंत्री ने गुजरात सरकार और स्थानीय प्रशासन को प्रभावित लोगों को हर संभव मदद करने का निर्देश दिया है.
मोदी ने ट्वीट किया, मैं सूरत के अग्निकांड से बहुत दुखी हूं. मेरी संवेदना पीड़ित परिवार के साथ है. ईश्वर से कामना करता हूं कि घायल लोग शीघ्र स्वस्थ हो. मैंने गुजरात सरकार से प्रभावितों को हर संभव मदद के लिए कहा है.