रामपुर: जिले में कोरोना पॉजिटिव युवक को वीडियो वायरल करना महंगा पड़ गया. उस युवक ने क्वारंटाइन सेंटर से यानी जौहर यूनिवर्सिटी से 2 मिनट 50 सेकंड का वीडियो वायरल किया. इस वीडियो में उसने कोरोना के बारे में लोगों को गलत सूचना दी. वीडियो में उसने कहा कि 'मैंं बिल्कुल सही हूं. मुझे कोई परेशानी नहीं है. मुझे कोई सांसें लेने भी परेशानी नहीं है. यहां लाकर मुझे डाल दिया है.'
इस मामले में जिलाधिकारी ने संज्ञान लिया है. युवक के खिलाफ थाना अजीम नगर में डॉक्टर मनोज कुमार शुक्ला की ओर से एफआईआर दर्ज कराई गई है. जिलाधिकारी आंजनेय कुमार ने कहा कि एक व्यक्ति ने जो खुद एक कोरोना पॉजिटिव है. उसने अपनी नादानी में या जानकारी के अभाव में कहा है कि मेरा इलाज ही नहीं हो रहा है.
डीएम ने कहा कि याद रखिए जब इलाज नहीं है तो इलाज किया जाएगा. जो प्रोटोकॉल दिया गया है, उसके हिसाब से ही इलाज होगा. उसके बावजूद जीवन आपका है. फैसला आपका होगा. आप अपने जीवन को खतरे में डालना चाहते हैं. यह आपके ऊपर है. हम हर एक घर में नहीं पहुंच सकते और हर एक व्यक्ति को नहीं पकड़ सकते.