लखनऊ: सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के खिलाफ लखनऊ पुलिस सख्त नजर आ रही है. राजधानी में सोशल मीडिया पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए एक अन्य यूजर को धमकाने के मामले में हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. शिकायतकर्ता कासमी कबीर के आरोपों के तहत हजरतगंज थाने में आरोपी नेहा प्रकाश तिवारी के खिलाफ धारा 153 (अवैध बात करना), धारा 295 (धार्मिक भावनाएं भड़काना), 505 (धमकाना), 67 (आईटी एक्ट) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.
शिकायतकर्ता ने अपने आरोप में कहा है कि नेहा प्रकाश तिवारी ने सोशल मीडिया पर उसको लेकर आपत्तिजनक पोस्ट किया, जिसके बाद उनके सहयोगियों ने इसका विरोध किया. सोशल मीडिया पर शिकायत मिलने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कमिश्नर सुजीत पांडे सहित तमाम आला अधिकारियों को ऑनलाइन शिकायत की गई. ऑनलाइन शिकायत पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई. इसके बाद पीड़िता ने हजरतगंज थाने में तहरीर दी, जिस पर एफआईआर दर्ज की गई है.
एसीपी साइबर क्राइम विवेक रंजन राय ने बताया कि एफआईआर के संदर्भ में पीड़िता मिलने के लिए आई थी. एफआईआर दर्ज कर ली गई है, अब आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.