बस्ती: जनपद की लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद और बीजेपी प्रत्याशी हरीश द्विवेदी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. उन्होंने अपने गांव के बूथ पर लोक गठबंधन पार्टी (लोगपा) प्रत्याशी पंकज दुबे से मारपीट की थी. लोगपा उम्मीदवार ने हरीश द्विवेदी के खिलाफ थाने में तहरीर दी थी. तहरीर में बीजेपी सांसद पर बलवा, मारपीट व जानलेवा हमले का आरोप लगाया गया है.
क्या है पूरा मामला
- बस्ती में छठे चरण के लिए 12 मई को हुआ था मतदान
- जनपद के तेलियाजोत बूथ पर भाजपा प्रत्याशी हरीश द्विवेदी ने लोगपा उम्मीदवार के साथ की थी मारपीट
- उनके 11 समर्थक भी थे मारपीट में शामिल
- कैमरे में कैद हो गई थी मारपीट की घटना, वीडियो हुआ वायरल
- एफआईआर में सबूत के तौर पर पेश किया गया वीडियो
- पुलिस ने पंकज दुबे की तहरीर पर दर्ज किया मुकदमा
- हरीश द्विवेदी समेत 11 लोग हुए नामजद
- 147, 504, 506 व 323 धाराओं में अभियोग पंजीकृत