आगरा: जिले के शाहगंज थाना क्षेत्र के खेरिया मोड़ चौकी के पास 13 मई को एक युवक का लहूलुहान शव मिला था. उसकी शिनाख्त जूता कारीगर सुल्तान के रूप में हुई. मृतक के परिजनों ने एक महिला और उसके बेटों पर हत्या करने का आरोप लगाया था. मंगलवार को मृतक सुल्तान के परिजन अपनी शिकायत लेकर एसएसपी से मिलने के लिए कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय पहुंचे. इसी दौरान आरोपी पक्ष की महिला और युवक भी एसएसपी कार्यालय पहुंच गए. इस पर दोनों पक्षों में पहले कहासुनी और तकरार के बाद मारपीट शुरू हो गई.
महिलाओं में जमकर चलीं चप्पलें
- मामला कलेक्ट्रेट स्थित एसएसपी कार्यालय के पास का है, जहां दो पक्षों में विवाद के बाद महिलाओं में जमकर मारपीट हुई.
- जनपद के शाहगंज थाना क्षेत्र में 13 मई को एक युवक का लहूलुहान शव मिला था.
- मंगलवार को मृतक के परिजन अपनी शिकायत लेकर एसएसपी से मिलने के लिए कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय पहुंचे.
- इसी दौरान आरोपी पक्ष की महिला और युवक भी एसएसपी कार्यालय पहुंच गए और मृतक के परिजनों से उलझने लगे.
- तभी मृतक पक्ष की महिलाओं ने आरोपी पक्ष की महिला को घेर लिया और उसे थप्पड़ों और चप्पलों से मारना शुरू कर दिया.
- यह देखकर मौके पर मौजूद लोगों ने जैसे-तैसे मामला शांत कराया.
आरोपियों ने बेटे सुल्तान का मोबाइल छीन लिया था. इसको लेकर सुल्तान का झगड़ा हुआ था. जिसमें उसकी हत्या कर दी गई. साहिल, उसकी मां और भाइयों ने मेरे बेटे सुल्तान की हत्या की है और वे यूं ही घूम रहे हैं. हम जब अपनी शिकायत लेकर एसएसपी कार्यालय आए तो वो लोग भी आ गए और यहां पर उलझने लगे. इसको लेकर के मारपीट हुई तो महिलाओं ने आरोपी महिला को पकड़कर पीट दिया.
-परवेज, मृतक के पिता