बांदाः बाइक से आ रहे पोस्टमैन और उनके बेटे को एक वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी वाहन चालक की तलाश कर रही है.
मामला देहात कोतवाली क्षेत्र के बर्गहनी गांव का है. यहां डाकिया अपने बेटे के साथ गांव से ड्यूटी पर जा रहा था. तभी रास्ते में सामने से आ रहे एक वाहन ने इन्हें जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में दोनों की मौके पर मौत हो गई.
अपर पुलिस अधीक्षक लाल भरत कुमार पाल ने बताया कि मंगलवार को देहात कोतवाली क्षेत्र के बर्गहनी गांव के पास पचनेही गांव के रहने वाले डाकिया रामस्वरूप अपने बेटे दीपक के साथ ड्यूटी के लिए बांदा आ रहा था. रास्ते में एक अज्ञात वाहन ने इनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई. आरोपी वाहन चालक की तलाश की जा रही है.