फतेहपुर: लॉकडाउन का अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु जिले में जगह-जगह बैरियर लगाकर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत शुक्रवार को पुलिस और नार्कोटिक्स विभाग को संयुक्त रूप से बड़ी सफलता हाथ लगी है. बता दें कि चेकिंग के दौरान झारखंड से हरियाणा जा रहे एक ट्रक को रोकने पर करीब सवा क्विटंल अफीम बरामद हुई है. जिसके बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक जिले के थारियांव थाना अंतर्गत बाईपास के समीप NH-2 पर नार्कोटिक्स विभाग के अधिकारी और पुलिस टीम संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चला रहे थे. इसी बीच उनके द्वारा एक ट्रक जांच के उद्देश्य से रोका गया. चालक से पूछताछ करने पर आशंका हुई तो गाड़ी चेक की गई. इस दौरान गाड़ी के बीच के टायरों के उठे होने पर शंका हुई तो उन्हें खोलकर चेक किया, तो गाड़ी के टायरों से करीब एक क्विटंल तेईस किलो अफीम की बरामदगी हुई.
इसे भी पढ़ें: यूपी में कोरोना के 50 नए मरीज आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 7220
भारी मात्रा में अफीम बरामद होने पर पुलिस द्वारा तीन आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं बरामद हुई अफीम की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है.