उन्नाव: देश में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 में जिले को सातवां स्थान मिला है. जिसको लेकर जिला अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने बताया कि नगर पंचायत फतेहपुर को स्वच्छता सर्वेक्षण में भारत स्तर पर उत्तरी जोन में सातवां स्थान मिला है. इसके तहत नगर अध्यक्ष अनिल अवस्थी और अधिशासी अधिकारी संतोष चतुर्वेदी को विज्ञान भवन नई दिल्ली में राष्ट्रपति ने सम्मानित किया है.
स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 में नगर पंचायत फतेहपुर को भारत स्तर पर उत्तरी जोन में सातवां स्थान मिलने पर जिले में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में जिला अधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी ने नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी संतोष चतुर्वेदी, वरिष्ठ सभासद राधेश्याम बाजपेई और अभियान से जुड़े कर्मचारियों को सम्मानित किया.
इस मौके पर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी संतोष चतुर्वेदी ने नगर पंचायत के सभी सभासदों, कर्मचारियों और नगरवासियों के उचित मार्गदर्शन के लिए उनका आभार जताया. वहीं वरिष्ठ सभासद राधेश्याम बाजपेई ने विश्वास दिलाते हुए कहा कि आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में देश में नगर पंचायत फतेहपुर को पहला स्थान दिलाने का प्रयास करेंगे.
जिला अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडे ने मीडिया को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह सब मीडिया के सहयोग से ही संभव हो पाया है. उन्होंने कहा कि यह बहुत ही खशी की बात है कि जनपद की नगर पंचायत को पूरे भारत देश में सातवां वह प्रदेश में पहला स्थान मिला है.