जौनपुर: मोदी सरकार किसान सम्मान निधि योजना के तहत सरकार 2 हेक्टेयर तक की जुताई करने वाले छोटे किसानों को सालाना 6 हजार रूपये की राशि मुहैया कराएगी. इस योजना का लाभ जिले के 4 लाख से ज्यादा किसानों को मिला है और पहली किश्त के रुप में 2 हजार कीराशि इनके खातों में सीधे पहुंची है. इसके बावजूद जिले में तकरीबन 2 हजार ऐसे किसान हैं जिनके खातों में किसान सम्मान निधि योजना का आया हुआ पैसा वापस हो गया, जिसको लेकर किसान परेशान हैं.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना एक नजर में:
- दो हेक्टेयर तक जुताई करने वाले किसानों को पीएम किसान योजना का लाभ.
- सरकार किसानों को सालाना ₹6000 की राशि मुहैया कराएगी.
- सरकारी कर्मचारी और इनकम टैक्स अदा करने वाले इसके दायरे से बाहर रहेंगे.
- सांसदों और विधायकों को लाभ नहीं.
- 10,000 रुपये या ज्यादा पेंशन पाने वाले पेंशनर भी इसके हकदार नहीं.
- नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में 74.71 लाख किसानों को मिला इसका फायदा.
- पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा 24 फरवरी को सूबे के गोरखपुर से की गई थी इस योजना की औपचारिक शुरूआत.
- 2000 रूपये की तीन किश्तों में किसान के बैंक खातों तक सीधे पहुंचेगा पैसा.
जौनपुर के कृषि उपनिदेशक जयप्रकाश ने बताया कि जिले में किसान सम्मान निधि योजना की योजना के अंतर्गत किसानों के खाते में योजना की पहली किस्त भेजी दी गई है. उन्होंने कहा कि जिले में करीब ऐसे 2 हजार किसान हैं जिनके नामों में गड़बड़ी पाए जाने के बाद इनके बैंक खातों से पैसा वापस हुआ है. इनमें से ज्यादातर किसानों के बैंक खातों में गड़बड़ी है, जिसको सुधार करने के लिये भेज दिया गया है.