लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने द मिलियन फार्मर्स स्कूल के चौथे संस्करण का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने एलान किया कि उनकी सरकार जल्द ही प्रदेश की सभी मंडी परिषदों का संचालन किसानों को सौंपने जा रही है.
उन्होंने कहा कि किसानों की हालत तब सुधरेगी जब खेती से जुड़े विभिन्न कामकाज उनकी देखरेख और निगरानी में होंगे. ऐसे में मंडी परिषद को किसानों को सौंपने की तैयारी की जा रही है. मंडी परिषद की व्यवस्था किसानों के हाथ में होगी तो वह इसका बेहतर प्रबंधन करेंगे. उन्होंने उत्तर प्रदेश के कृषि वैज्ञानिकों से कहा कि वह किसानों के खेती को सरल सुगम और अधिक उत्पादन वाली बनाने के लिए लगातार रिसर्च करें और अपनी उपयोगिता साबित करें .
कार्यक्रम में उपस्थित प्रगतिशील किसान पद्मश्री रामशरण वर्मा ने कहा कि किसानों को उन्नत तकनीकी के इस्तेमाल से परिचित कराने की दिशा में यह कार्यशाला बेहद महत्वपूर्ण है. किसानों की आर्थिक उन्नति भी तभी संभव है जब किसान कार्यशाला या अन्य माध्यमों से उन्हें आधुनिक तकनीकी का ज्ञान दिया जाए. जब तक खेती में आधुनिक तकनीकी का इस्तेमाल नहीं होगा तब तक किसानों की उत्पादन लागत नहीं घटेगी और उन्हें मुनाफा भी नहीं होगा .
सीएम योगी ने द मिलियन फार्मर स्कूल के चौथे संस्करण के शुभारंभ मौके पर एक कृषि संबंधी कॉफी टेबल बुक का भी विमोचन किया. इस मौके पर उनके साथ कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही राज्यमंत्री रनवेंद्र प्रताप सिंह धुन्नी, वन मंत्री दारा सिंह चौहान मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडे अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी उपकार के अध्यक्ष विकास गुप्ता और प्रमुख सचिव गन्ना संजय भूसरेड्डी प्रमुख सचिव कृषि अमित मोहन प्रसाद मौजूद रहे.