ETV Bharat / briefs

बाराबंकीः रामनगर क्षेत्र में 10 हॉटस्पॉट घोषित, किसान व मजदूरों की समस्या बढ़ी - problem of farmer in hotspot area of barabanki

यूपी के बाराबंकी के रामनगर क्षेत्र में 14 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद 10 गांवों को सील कर दिया गया है. किसानों और दिहाड़ी मजदूरों को इससे बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

barabanki news
हॉटस्पॉट क्षेत्र में बंद दुकाने
author img

By

Published : May 27, 2020, 4:59 PM IST

Updated : May 27, 2020, 11:32 PM IST

बाराबंकीः जिले के रामनगर क्षेत्र में 14 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद सभी 10 गांव पूरी तरह सील कर दिए गए हैं. गांवों के सील होने से सैकड़ों किसान परेशान हैं. किसानों को खाद-बीज और दिहाड़ी मजदूरों को काम न मिलने से सभी भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं.

रामनगर कस्बे को हॉटस्पॉट घोषित किया जा चुका है. साथ ही यहां के रानी बाजार, महादेवा, गणेशपुर, लकड़ मंडी सहित कई जगहों को सील कर सभी दुकानें बंद कराई गई हैं. इससे स्थानीय आम लोग और किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. किसान खेत में खाद व दवा डालने के लिए परेशानियों का सामना कर रहे हैं. गणेशपुर लकड़ मंडी में दिहाड़ी मजदूर ने बताया कि कई दिन से कोई काम नहीं मिल रहा है. पैसा ना होने से उनका परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच चुका है.

रामनगर के तहसीलदार आरडी निषाद ने बताया कि रामनगर क्षेत्र में 10 हॉटस्पॉट बनाए गए हैं, जिनमें 14 कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. प्रशासन लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए नगर पंचायत से समन्वय कर समिति बनाई है. आंगनबाड़ी एएनएम आशा बहू के माध्यम से बराबर निगरानी की जा रही है और जरूरतमंदों को होम डिलीवरी कराई जा रही है. लोगों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो इसलिए प्रशासन व जिलाधिकारी लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

हॉटस्पॉट जगहों को जिलाधिकारी व प्रशासन के निर्देश के अनुसार 21 दिन तक सील रखा जाएगा. सरकार के निर्देश मिलने के बाद अगर कोई केस पॉजिटिव नहीं आता है तो, स्थितियों को देखते हुए राहत मिल सकती है. जिले में कुल 119 कोरोना वायरस के एक्टिव केस हैं. जिले में 18 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होने के साथ ही 9 मरीज बढ़े हैं.

बाराबंकीः जिले के रामनगर क्षेत्र में 14 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद सभी 10 गांव पूरी तरह सील कर दिए गए हैं. गांवों के सील होने से सैकड़ों किसान परेशान हैं. किसानों को खाद-बीज और दिहाड़ी मजदूरों को काम न मिलने से सभी भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं.

रामनगर कस्बे को हॉटस्पॉट घोषित किया जा चुका है. साथ ही यहां के रानी बाजार, महादेवा, गणेशपुर, लकड़ मंडी सहित कई जगहों को सील कर सभी दुकानें बंद कराई गई हैं. इससे स्थानीय आम लोग और किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. किसान खेत में खाद व दवा डालने के लिए परेशानियों का सामना कर रहे हैं. गणेशपुर लकड़ मंडी में दिहाड़ी मजदूर ने बताया कि कई दिन से कोई काम नहीं मिल रहा है. पैसा ना होने से उनका परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच चुका है.

रामनगर के तहसीलदार आरडी निषाद ने बताया कि रामनगर क्षेत्र में 10 हॉटस्पॉट बनाए गए हैं, जिनमें 14 कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. प्रशासन लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए नगर पंचायत से समन्वय कर समिति बनाई है. आंगनबाड़ी एएनएम आशा बहू के माध्यम से बराबर निगरानी की जा रही है और जरूरतमंदों को होम डिलीवरी कराई जा रही है. लोगों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो इसलिए प्रशासन व जिलाधिकारी लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

हॉटस्पॉट जगहों को जिलाधिकारी व प्रशासन के निर्देश के अनुसार 21 दिन तक सील रखा जाएगा. सरकार के निर्देश मिलने के बाद अगर कोई केस पॉजिटिव नहीं आता है तो, स्थितियों को देखते हुए राहत मिल सकती है. जिले में कुल 119 कोरोना वायरस के एक्टिव केस हैं. जिले में 18 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होने के साथ ही 9 मरीज बढ़े हैं.

Last Updated : May 27, 2020, 11:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.