बिजनौर : शहर कोतवाली क्षेत्र में इन दिनों कुत्तों का आतंक फैला हुआ है. आए दिन आवारा कुत्ते लोगों और बच्चों को अपना शिकार बना रहे हैं. बुधवार को भी कुत्तों ने एक किसान को जमकर नोचा. जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं इस तरह की घटनाओं के बाद भी प्रशासन हरकत में नहीं आ रहा है.
पूरा मामला
- मुकीमपुर गांव का रहने वाला किसान राधेश्याम खेत में पशुओं के लिए भूसा लेने गया था.
- तभी खेत के पास घूम रहे तीन से चार कुत्तों ने किसान पर हमला बोल दिया और उसे काटने लगे.
- कुत्तों का झुंड किसान को इतना नोचा कि वह बुरी तरह से घायल हो गया.
- मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह से इन कुत्तों से किसान को बचाया और इलाज के लिए अस्पताल ले गए, जहां किसान ने दम तोड़ दिया.
किसानों का आरोप है कि इन आवारा कुत्तों ने लोगों का जीना हराम कर रखा है. इन कुत्तों को कोई इंजेक्शन तक नहीं लगाया जा रहा है. जिला प्रशासन और नगर पालिका के अधिकारी इन कुत्तों को पकड़ने के लिए कोई इंतजाम भी नहीं कर रहे हैं.