लखनऊ: एक तरफ तो सरकार अंत्योदय योजना के तहत घर-घर, गांव-गांव में मुफ्त बिजली कनेक्शन मुहैया कराने का दावा कर रही है. वहीं, दूसरी तरफ राजधानी के एक किसान ने बिजली विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों पर घूस मांगने का आरोप लगाया है.
जानिए क्या है मामला
- मामला राजधानी के उतरावां गांव का है, जहां एक किसान ने बिजली विभाग के एक्सईएन आरएन वर्मा पर कनेक्शन जोड़ने के नाम पर डेढ़ लाख रुपये घूस मांगने का आरोप लगाया है.
- किसान ने ईटीवी भारत को बताया कि मेरा बिजली मीटर खराब हो गया था, जिसकी सूचना दो बार बिजली विभाग को दी, जिसका मेरे पास बिल भी है, लेकिन मेरा मीटर नहीं बदला गया, मैं बिल भी जमा करता था.
- वहीं 18 मई 2019 की रात करीब साढ़े दस बजे बिजली विभाग के कर्मचारी पहुंचे और उसके कनेक्शन को दूसरे ट्रांसफार्मर से डायरेक्ट जोड़कर उसका ट्यूबवेल चलाया.
- उसका वीडियो भी बनाया और जिसके आधार पर बिजली चोरी का आरोप लगाते हुए उसका कनेक्शन काट दिया.
- अपनी शिकायत को लेकर जब वह एक्सईएन के पास पहुंचा तो एक्सईएन ने उससे डेढ़ लाख रुपये की मांग की.
- इसके पूरा न होने पर किसान को साढ़े तीन लाख के जुर्माने की बात कहते हुए डराने की कोशिश भी की.
- किसान ने बताया कि इसकी शिकायत उसने ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा और ऊर्जा विभाग के मुख्य कार्यालय में की है, जिसका अब तक कोई भी संतोष जनक जवाब प्राप्त नहीं हुआ है.
किसान द्वारा बिजली चोरी कर ट्यूबवेल चलाने की सूचना पर पहुंची बिजली विभाग की टीम ने उसका कनेक्शन काट दिया और बिजली चोरी करते हुए पकड़े जाने के बाद किसान अनर्गल आरोप लगा रहा है.
आरएन वर्मा, एक्सईएन, बिजली विभाग