ETV Bharat / briefs

इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

कन्नौज के जिला अस्पताल में एक बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद बुजुर्ग के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा काटा. मृतक के परिजनों ने डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : May 3, 2021, 4:37 PM IST

कन्नौज: जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं सुधरने का नाम नहीं ले रही हैं. सोमवार को जिला अस्पताल में इलाज के दौरान एक बुजुर्ग की मौत हो गई. बुजुर्ग की मौत के बाद परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा. इसके साथ ही मृतक के परिजनों ने डॉक्टरों और अस्पताल स्टाफ के साथ मारपीट भी की. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने आक्रोशित परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया. इसके बाद परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव को लेकर घर चले गए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें: हरिबल्लभपुर से पांचवीं बार प्रधान बनीं वंदना अग्निहोत्री



यह है पूरा मामला

सदर कोतवाली के मानीमऊ चौकी क्षेत्र अंर्तगत नेरा गांव निवासी सुरेश चंद्र पांडेय कई दिनों से बुखार से पीड़ित चल रहे थे. सोमवार को उन्हें अचानक सांस लेने में दिक्कत होने लगी. जिससे उनकी हालत बिगड़ गई. परिजन आनन-फानन में बुजुर्ग को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां इलाज के दौरान सुरेंद्र चंद्र पांडेय ने दम तोड़ दिया. मरीज की मौत की खबर मिलते ही परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. बताया जा रहा है कि आक्रोशित परिजनों ने इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉक्टर और स्टाफ से मारपीट भी की. हंगामे की जानकारी मिलते ही सरायमीरा चौकी प्रभारी कमल भाटी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. उन्होंने आक्रोशित परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया.

बुजुर्ग को सांस लेने में हो रही थी दिक्कत

हंगामा काटने के बाद परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. बाद में परिजन शव को अपने साथ लेकर चले गए. वहीं ड्यूटी पर तैनात डॉ. रवि शर्मा ने बताया कि बुजुर्ग की हालत काफी सीरियस थी. बुखार के साथ ही सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. उनका इलाज किया गया, लेकिन हालत गंभीर होने की वजह से उनकी मौत हो गई. काफी प्रयास के बाद भी उनको बचाया नहीं जा सका, जिसके बाद परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

कन्नौज: जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं सुधरने का नाम नहीं ले रही हैं. सोमवार को जिला अस्पताल में इलाज के दौरान एक बुजुर्ग की मौत हो गई. बुजुर्ग की मौत के बाद परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा. इसके साथ ही मृतक के परिजनों ने डॉक्टरों और अस्पताल स्टाफ के साथ मारपीट भी की. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने आक्रोशित परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया. इसके बाद परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव को लेकर घर चले गए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें: हरिबल्लभपुर से पांचवीं बार प्रधान बनीं वंदना अग्निहोत्री



यह है पूरा मामला

सदर कोतवाली के मानीमऊ चौकी क्षेत्र अंर्तगत नेरा गांव निवासी सुरेश चंद्र पांडेय कई दिनों से बुखार से पीड़ित चल रहे थे. सोमवार को उन्हें अचानक सांस लेने में दिक्कत होने लगी. जिससे उनकी हालत बिगड़ गई. परिजन आनन-फानन में बुजुर्ग को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां इलाज के दौरान सुरेंद्र चंद्र पांडेय ने दम तोड़ दिया. मरीज की मौत की खबर मिलते ही परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. बताया जा रहा है कि आक्रोशित परिजनों ने इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉक्टर और स्टाफ से मारपीट भी की. हंगामे की जानकारी मिलते ही सरायमीरा चौकी प्रभारी कमल भाटी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. उन्होंने आक्रोशित परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया.

बुजुर्ग को सांस लेने में हो रही थी दिक्कत

हंगामा काटने के बाद परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. बाद में परिजन शव को अपने साथ लेकर चले गए. वहीं ड्यूटी पर तैनात डॉ. रवि शर्मा ने बताया कि बुजुर्ग की हालत काफी सीरियस थी. बुखार के साथ ही सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. उनका इलाज किया गया, लेकिन हालत गंभीर होने की वजह से उनकी मौत हो गई. काफी प्रयास के बाद भी उनको बचाया नहीं जा सका, जिसके बाद परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.