बदायूं : जिले में खाद्य आपूर्ति विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी है. विभाग ने लोगों से पैसे लेकर फर्जी राशन कार्ड बनाने वाले एजेंट को गिरफ्तार किया है. उसके पास से विभाग के अधिकारियों ने 18 राशनकार्ड बनवाने के आवेदन और 7 आधार कार्ड के साथ कई बैंकों की पासबुक बरामद की है.
खाद्य आपूर्ति विभाग की गिरफ्त में आया एजेंट गिधौल गांव रहने वाला है. जो गांव के ही लोगों का फर्जी राशन कार्ड बनवाता था और उसके एवज में 150 से 500 तक रुपये वसूलता था. वहीं आरोपी एजेंट ने कई ऐसे राशन कार्ड भी बनवाए हैं जिसके सदस्य दिल्ली में रहते हैं.
करीब 18 राशन कार्ड लेकर एजेंट खाद्य आपूर्ति विभाग में राशन कार्ड बनवा रहा था. इसी दौरान विभाग के अधिकारियों को युवक के ऊपर शक हुआ और उन्होंने उससे राशन कार्ड से जुड़े सदस्यों के बारे में पूछ लिया. जिसके बाद युवक राशन कार्ड के सदस्यों का नाम नहीं बता पाया और वह पकड़ा गया.
आरोपी युवक के पास से 18 राशनकार्ड बनवाने के आवेदन और 7 आधार कार्ड के साथ कई बैंकों की पास बुक बरामद हुई है. उसके पास से एक रजिस्टर भी मिला है जिसमें लोगों के पैसों के लेनदेन के बारे में लिखा है. वहीं पूरे मामले पर खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों का कहना है कि हैं कि वह सारी बातों की गहन जांच करेंगे और आगे ऐसा है न हो इसके लिए नियमों पर कड़ाई बरतेंगे.