लखनऊ : मरीजों के साथ आने वाले तीमारदारों को दिल्ली के एम्स की तरह ही अब केजीएमयू में विश्राम स्थल की सुविधा मिलेगी. केजीएमयू में शताब्दी फेज टू के पास बने विश्राम स्थल का संचालन एम्स की तर्ज पर होगा. इसके लिए एम्स से गाइडलाइंस मंगवाई गईं हैं.
- अब केजीएमयू में दिल्ली के एम्स की तरह ही विश्राम स्थल की सुविधा मिलेगी.
- केजीएमयू में शताब्दी फेज टू के पास बने विश्राम स्थल का संचालन एम्स की तर्ज पर होगा.
- इसके लिए एम्स से गाइडलाइंस मंगवाई गई है.
- सूत्रों के मुताबिक गाइडलाइंस होने के बाद विश्राम स्थल के संचालन के लिए इसी हफ्ते टेंडर जारी हो सकता है.
- विश्राम स्थल में करीब 200 से 300 लोगों के ठहरने की व्यवस्था होगी.
निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है. अब सिर्फ यह तय किया जाना है कि इसका मेंटेनेंस कौन करेगा. इसके लिए टेंडर जारी किया जाएगा. फिलहाल एम्स की गाइडलाइंस देखी जा रही है ताकि उसी स्टैंडर्ड पर विश्राम स्थल का संचालन किया जा सके.
-रजिस्ट्रार राजेश कुमार राय.