ETV Bharat / briefs

लखनऊ : एम्स की तर्ज पर ही केजीएमयू में रैनबसेरा का होगा संचालन - केजीएमयू

केजीएमयू में विश्राम स्थल का संचालन दिल्ली के एम्स की तर्ज पर किया जाएगा. इसके लिए एम्स से गाइडलाइंस मंगवाई गई है. विश्राम स्थल में करीब 200 से 300 लोगों के ठहरने की व्यवस्था होगी.

जानकारी देते रजिस्ट्रार राजेश कुमार राय.
author img

By

Published : May 2, 2019, 5:14 PM IST

लखनऊ : मरीजों के साथ आने वाले तीमारदारों को दिल्ली के एम्स की तरह ही अब केजीएमयू में विश्राम स्थल की सुविधा मिलेगी. केजीएमयू में शताब्दी फेज टू के पास बने विश्राम स्थल का संचालन एम्स की तर्ज पर होगा. इसके लिए एम्स से गाइडलाइंस मंगवाई गईं हैं.

जानकारी देते रजिस्ट्रार राजेश कुमार राय.
  • अब केजीएमयू में दिल्ली के एम्स की तरह ही विश्राम स्थल की सुविधा मिलेगी.
  • केजीएमयू में शताब्दी फेज टू के पास बने विश्राम स्थल का संचालन एम्स की तर्ज पर होगा.
  • इसके लिए एम्स से गाइडलाइंस मंगवाई गई है.
  • सूत्रों के मुताबिक गाइडलाइंस होने के बाद विश्राम स्थल के संचालन के लिए इसी हफ्ते टेंडर जारी हो सकता है.
  • विश्राम स्थल में करीब 200 से 300 लोगों के ठहरने की व्यवस्था होगी.

निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है. अब सिर्फ यह तय किया जाना है कि इसका मेंटेनेंस कौन करेगा. इसके लिए टेंडर जारी किया जाएगा. फिलहाल एम्स की गाइडलाइंस देखी जा रही है ताकि उसी स्टैंडर्ड पर विश्राम स्थल का संचालन किया जा सके.
-रजिस्ट्रार राजेश कुमार राय.

लखनऊ : मरीजों के साथ आने वाले तीमारदारों को दिल्ली के एम्स की तरह ही अब केजीएमयू में विश्राम स्थल की सुविधा मिलेगी. केजीएमयू में शताब्दी फेज टू के पास बने विश्राम स्थल का संचालन एम्स की तर्ज पर होगा. इसके लिए एम्स से गाइडलाइंस मंगवाई गईं हैं.

जानकारी देते रजिस्ट्रार राजेश कुमार राय.
  • अब केजीएमयू में दिल्ली के एम्स की तरह ही विश्राम स्थल की सुविधा मिलेगी.
  • केजीएमयू में शताब्दी फेज टू के पास बने विश्राम स्थल का संचालन एम्स की तर्ज पर होगा.
  • इसके लिए एम्स से गाइडलाइंस मंगवाई गई है.
  • सूत्रों के मुताबिक गाइडलाइंस होने के बाद विश्राम स्थल के संचालन के लिए इसी हफ्ते टेंडर जारी हो सकता है.
  • विश्राम स्थल में करीब 200 से 300 लोगों के ठहरने की व्यवस्था होगी.

निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है. अब सिर्फ यह तय किया जाना है कि इसका मेंटेनेंस कौन करेगा. इसके लिए टेंडर जारी किया जाएगा. फिलहाल एम्स की गाइडलाइंस देखी जा रही है ताकि उसी स्टैंडर्ड पर विश्राम स्थल का संचालन किया जा सके.
-रजिस्ट्रार राजेश कुमार राय.

Intro:एंकर- केजीएमयू में शताब्दी फेस टू के पास बने विश्राम स्थल का संचालन दिल्ली की तर्ज पर होगा। इसके लिए केजीएमयू प्रशासन में चल रहे रैन बसेरे की गाइडलाइंस मंगवाई है।


Body:वी ओ- केजीएमयू में शताब्दी फेस टू के पास बने विश्राम स्थल का संचालन दिल्ली की तर्ज पर होगा। इसके लिए केजीएमयू प्रशासन में चल रहे रैन बसेरे की गाइडलाइंस मंगवाई है। इसी के आधार पर विश्राम स्थल में शुल्क पार्किंग की प्रक्रिया सहित पूरी गाइडलाइंस तय की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक गाइडलाइंस होने के बाद विश्राम स्थल के संचालन के लिए इसी हफ्ते टेंडर जारी हो सकता है ।

केजीएमयू में चार मंजिल विश्राम स्थल पावर ग्रिड की ओर से बनवाया गया है। इसमें करीब 200 से 300 लोगों के ठहरने की व्यवस्था होगी। रजिस्ट्रार राजेश कुमार राय ने बताया कि फर्नीचर आ गया है। और बाकी चीजें भी पूरी तरह से तैयार है। अब सिर्फ यह तय किया जाना है। कि इसका मेंटेनेंस कौन करेगा। इसके लिए टेंडर जारी किया जाएगा। फिलहाल एम्स की गाइडलाइंस देखी जा रही है। ताकि उसे स्टैंडर्ड पर विश्राम स्थल का संचालन किया जा सके।


Conclusion:एन्ड पीटीसी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.