हाथरसः नगर पंचायत मेंडू में ईओ और चेयरमैन के बीच शुरू हुई जंग थमने का नाम नहीं ले रही है. चेयरमैन ने ईओ के खिलाफ थाने में गोबर की खाद बेचे जाने की तहरीर दी थी. वहीं अब ईओ ने चेयरमैन के बेटे सहित कुछ लोगों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने और उन्हें धमकाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है.
ईओ को धमकाने की रिपोर्ट दर्ज
नगर पंचायत मेंडू क्षेत्र में आने वाले नगला खरग की गोशाला में गोबर की खाद को बेचे जाने को लेकर ईओ अनामिका सिंह और चेयरमैन मनोहर सिंह आर्य के बीच विवाद हो गया था. चेयरमैन मनोहर सिंह आर्य ने थाने में तहरीर दी कि टेंडर और उनकी जानकारी के बिना ईओ खाद बेच रही हैं. इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खाद की बिक्री को रुकवा दिया था.
बुधवार की शाम ईओ की शिकायत पर नगर पंचायत चेयरमैन के बेटे देवेंद्र आर्य और वार्ड सदस्य जाकिर हुसैन, कमल गोस्वामी और मदन सहित कुछ लोगों के खिलाफ ईओ को धमकाने की रिपोर्ट दर्ज हुई है. ईओ अनामिका सिंह की शिकायत पर पुलिस ने धारा 147, 186,194, 504, 506 और 420 में रिपोर्ट दर्ज की है. एसएचओ विनोद कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है.