लखनऊ: ईटीवी भारत ने यूपी बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र नाथपांडे सेकई अहम मुद्दों पर बातचीत की.एक अहम सवाल बीजेपी की क्या रणनीति है और जनता तक अपने मुद्दे कैसे पहुंचाएंगे और चुनाव जीतने की क्या रणनीति है ? इस सवाल केजवाबमें बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र नाथपांडे ने कहा किभारतीय जनता पार्टी इस बार जब चुनाव में जा रही है तो उसके पास दो बड़े सशक्त हथियार हैं.पहला तो यह कि हमारी केंद्र की 5 साल की साफ-सुथरी और पारदर्शी सरकार है औरउस सरकार द्वारा किये गए कार्य औरदूसरी हमारी ताकत है उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में दो साल की सरकार.
डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडे ने कहा कि भाजपा ने 539 बातोंका 2014 में भरोसादिया था जिसमें से हमने520 वादे हमने पूरे भी कर दिए हैं.देश मेंगरीबों के कल्याण के लिए अनन्त योजनाएं चलाईं गईं हैं. भाजपा सरकारने जमीन पर काम को उतार कर दिखाया है.साफ सुथरा प्रशासन, भ्रष्टाचार मुक्त भारत में आंतरिक सुरक्षा, नक्सलवाद पर लगाम,आम नागरिक की सुरक्षा और जिस बात के लिए देशवासी हमेशा चिंतित रहतेहैं वह हैदेश कीमजबूती. हमनेदेश को एक मजबूतरूप में स्थापित किया है.हम सकारात्मक मुद्दों के साथ चुनाव में जा रहे हैं.
डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडे ने योगी सरकार की तारीफ करते हुए कहा किउत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में दो साल की सरकार पूरी होने जा रही है. जो कांग्रेसअपनी सांस्कृतिक धरोहर सेभाग रहीथी. वहींयोगी सरकार ने भारत के सांस्कृतिक मानदंड, कानून व्यवस्था से लेकर तमाम कल्याणकारी योजनाओं पर बेहतरीन काम किया है.अयोध्या में दिवाली मनाई गई, मथुरा वृंदावन में होली, काशी मे देव दिवाली तो कांवरियों पर पुष्प वर्षा योगी सरकार में संभव हुआ है.पहले के लोगइस पर संकोच करते थे.इसके साथ हमारे पास मजबूत बूथ प्रबंधन है.देश प्रधानमंत्री चुनने जा रहाहै.उसे पता है किविपक्ष में कोई चेहरा नहीं है.
राहुल गांधी कहतेहैं कि बीजेपी केवल जुमलेबाजी करती है औरउसने कोई विकास नहीं किया है. इस सवाल के जवाब में यूपी बीजेपी अध्यक्षने कहा किजुमला शब्द कांग्रेस और विपक्ष ने चलाया है लेकिन यह कहीं चस्पानहीं हो पाया है.यह पार्टियां खुद अंतर्विरोध की शिकार हैं.मोदी की चमक के आगे विपक्षियों की आंखें चौंधिया गई हैं.उन्हें राह नहीं सूझरही है. इस नाते वह अंतर विरोधियों में ही सही लेकिन एक दूसरे का साथ पकड़ रही हैं.एक दूसरे के हाथ पकड़ रहे हैंलेकिन अंतर्विरोध की वजह से उनका साथ नहीं बन पा रहा है.उन्होंने कभी जनता के हित में कोई काम नहीं किया हैइसलिए अब बीजेपी के कार्यों को पचा नहीं पा रहे हैं.