श्रावस्ती : जिले में लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली बलरामपुर जिले की 3 विधानसभा क्षेत्रों के 1362 मतदान केंद्रों पर मतदान कार्य सकुशल और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ. जिला निर्वाचन अधिकारी व अपर जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनावों के सकुशल संपन्न होने की घोषणा की. इस दौरान बलरामपुर जिले की 3 विधानसभा क्षेत्रों में 119 क्रिटिकल बूथ चिन्हित किए गए थे, जबकि 129 बूथों पर लाइव वेबकास्टिंग की सुविधा के जरिए लगातार नजर बनाए रखने के लिए चुनाव आयोग मुस्तैद था. इस दौरान कुल 5996 मतदान अधिकारियों ने 3000 से ज्यादा वाहनों के माध्यम से अपने-अपने मतदान बूथों पर पहुंचे और मतदान कार्यों को सकुशल संपन्न करवाया. .
स्ट्रांग रूम में सुरक्षित की गई ईवीएम
- 9 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 93 जोनल मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई थी.
- कुल 7000 पुलिसकर्मियों व होमगार्ड जवानों ने अपनी ड्यूटी निभाई.
- पुलिस विभाग ने सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के लिए और शांतिपूर्ण ढंग से मतदान कराने के लिए कई रिस्पांस टीमों का गठन किया था.
- इसके अतिरिक्त स्वयं पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य, अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार मिश्र और सभी सर्किल के सीओ, सभी थानों के इंचार्ज भी मोर्चे पर जुटे हुए थे.
- इसके अतिरिक्त 13 कंपनियां पैरामिलिट्री फोर्सेस की भी शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव को निपटाने के लिए मतदान बूथों पर ड्यूटी लगाई गई थी.
हमारे यहां सकुशल ढंग से चुनाव संपन्न हुए. इस दौरान वोटिंग परसेंटेज कम रहा, लेकिन सुबह और शाम दोनों समय में लोगों की भीड़ लगी रही. गर्मी और रोज़े से मतदान प्रभावित हुआ है. इसके अतिरिक्त शादी विवाह के मौसम ने भी कहीं न कहीं मतदान पर इफ़ेक्ट डाला है. यह चुनाव इसलिए महत्वपूर्ण था, क्योंकि इस बार पिछले चुनावों की तुलना में अधिक संख्या में लोगों को मतदान के लिए जोड़ा गया था. हम सभी की कोशिश यही रही कि ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान कर सकें.
-दीपक मिश्रा, उप पीठासीन अधिकारी
इस बार मतदान प्रतिशत पिछली बार की तुलना में कम रहा. इसका प्रमुख कारण गर्मी और रोजा का महीना बताया जा रहा है. इस बार प्रशासनिक व्यवस्था बेहतर थी. इसके अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था भी बहुत अच्छी थी. हम लोग समय से स्ट्रांग रूम में अपने ईवीएम, वीवीपैट व अन्य कागजातों को जमा कराने मंडी समिति पहुंच गए.
-शुभम श्रीवास्तव, चुनाव अधिकारी