एटा: इस लोकसभा सीट में आने वाले 2 विधानसभा क्षेत्र एटा सदर व मारहरा विधानसभा क्षेत्र में निष्पक्ष व शांति पूर्वक मतदान कराने के लिए 5 हजार सुरक्षाकर्मी लगाए गए हैं. इसके अलावा मतदान केंद्रों पर मतदान कराने के लिए 4-4 कर्मी मौजूद रहेंगे. इस लोकसभा सीट के लिए मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई है. लोग सुबह से मतदान केंद्रों पर पहुंचने लगे हैं.
एटा लोकसभा सीट में पड़ने वाले एटा सदर में 412 बूथ हैं. वहीं मारहरा विधानसभा क्षेत्र में 380 बूथ हैं. सभी पर 4 लोगों की पोलिंग पार्टी लगाई गई है. इसमें एक पीठासीन अधिकारी, एक मतदान अधिकारी प्रथम, एक मतदान अधिकारी द्वितीय, एक मतदान अधिकारी तृतीय होंगे. वहीं सुरक्षा की दृष्टि से दोनों विधानसभा को मिलाकर 5 हजार पुलिसकर्मी ड्यूटी पर तैनात हैं.
थाना क्षेत्र के हिसाब से 2 एसओ, सेक्टर ऑफिसर, जोनल ऑफिसर, सुपर जोनल ऑफिसर की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल लगा तैनात किया गया है.