बरेली: चुनाव को पूरी तरह से पारदर्शी बनाने के लिए चुनाव आयोग ने सी विजिल एपका शुभारंभ किया है.इस एप के माध्यम से कहीं पर भी आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा है तो आप इसकी सूचना इस एप के माध्यम से दे सकते हैं. सूचना मिलने के 100 मिनट के अंदर ही कार्रवाई की जाएगी. देश भर में इस एप को 18 मार्च को लॉन्च किया जाएगा. चुनाव तक ही प्रभावी रहने वाला है यह किसी भी एंड्रॉयड फोन पर आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है.
सी विजील एप को प्रभावी बनाने के लिए मुख्य विकास अधिकारी सत्येंद्र कुमार ने जिला मुख्यालय सभागार में सी विजील एप का कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया. सत्येंद्र कुमार ने बताया कि आदर्श आचार संहिता को प्रभावी ढंग से लागू कराने के मकसद से निर्वाचन आयोग ने सी विजिल एप मोबाइल तैयार की है. 18 मार्च से सी विजिल काम करना शुरु कर देगी.
एप के जरिए आचार संहिता का उल्लंघन की वीडियो डाली जा सकेगी. सी विजिल एपपर की जाने वाली शिकायत संबंधित अधिकारियों को ट्रांसफर हो जाएगी. इसके बाद उन्हें नियमित कार्रवाई करनी होगी. यदि कोई भी आदमी कहीं भी अभी आचार संहिता का उल्लंघन देखता है तो मिनट भर में घटना की रिपोर्ट कर सकता है.
शिकायतकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाएगी. नागरिकों को शिकायत दर्ज कराने के लिए पीठासीन अधिकारी के कार्यालय की दौड़ नहीं करनी पड़ेगी.