प्रयागराज: आचार संहिता लागू होने के बाद इसके उल्लंघन का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बेलगाम नेता अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. हालांकि चुनाव आयोग किसी प्रकार से आचार संहिता के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कह रहा है. इस बार मामला है प्रयागराज के भिस्कुरी गांव के पूर्व प्रधान राजेन्द्र कुमार कुशवाहा अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ किसी विवाद को लेकर कौधियारा थाने का घेराव करने पहुंचे. इस दौरान थाने के अंदर और बाहर लोगों का जमावड़ा लगा रहा.
कौधियारा थाना क्षेत्र में आचार संहिता का खुलेआम मजाक उड़ाया जा रहा है. आचार संहिता लागू होने के बाद किसी तरह का धरना प्रदर्शन और घेराव नहीं कर सकते. इसके बाद भी कौधायारा में आचार संहिता का खुलेआम मजाक उड़ाते हुए भिस्कुरी गांव के पूर्व प्रधान अपने समर्थकों के साथ थाने का घेराव किया.
हैरान कर देने वाली बात यह है कि इसके बाद भी कौधियारा पुलिस तमासबीन बनकर सब कुछ देखती रही. वहीं जब इस मामले में कौधियारा थाने के प्रभारी निरीक्षक इफ्तेखार अहमद कुछ भी बोलने से बचते नजर आए.