ETV Bharat / briefs

प्रयागराजः चुनाव अचार संहिता का हो रहा खुलेआम उल्लंघन, सैकड़ों लोगों ने किया थाने का घेराव - प्रयागराज न्यूज

प्रयागराज में एक बार फिर आचार संहिता उल्लंघन करने का मामला सामने आया है. आचार संहिता लागू होने के बाद भी भिस्कुरी गांव के पूर्व ग्राम प्रधान अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ थाने का घेराव किया.

code of conduct violated
author img

By

Published : Mar 25, 2019, 1:21 PM IST

प्रयागराज: आचार संहिता लागू होने के बाद इसके उल्लंघन का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बेलगाम नेता अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. हालांकि चुनाव आयोग किसी प्रकार से आचार संहिता के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कह रहा है. इस बार मामला है प्रयागराज के भिस्कुरी गांव के पूर्व प्रधान राजेन्द्र कुमार कुशवाहा अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ किसी विवाद को लेकर कौधियारा थाने का घेराव करने पहुंचे. इस दौरान थाने के अंदर और बाहर लोगों का जमावड़ा लगा रहा.

थाने का घेराव करते ग्रामीण


कौधियारा थाना क्षेत्र में आचार संहिता का खुलेआम मजाक उड़ाया जा रहा है. आचार संहिता लागू होने के बाद किसी तरह का धरना प्रदर्शन और घेराव नहीं कर सकते. इसके बाद भी कौधायारा में आचार संहिता का खुलेआम मजाक उड़ाते हुए भिस्कुरी गांव के पूर्व प्रधान अपने समर्थकों के साथ थाने का घेराव किया.


हैरान कर देने वाली बात यह है कि इसके बाद भी कौधियारा पुलिस तमासबीन बनकर सब कुछ देखती रही. वहीं जब इस मामले में कौधियारा थाने के प्रभारी निरीक्षक इफ्तेखार अहमद कुछ भी बोलने से बचते नजर आए.

प्रयागराज: आचार संहिता लागू होने के बाद इसके उल्लंघन का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बेलगाम नेता अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. हालांकि चुनाव आयोग किसी प्रकार से आचार संहिता के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कह रहा है. इस बार मामला है प्रयागराज के भिस्कुरी गांव के पूर्व प्रधान राजेन्द्र कुमार कुशवाहा अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ किसी विवाद को लेकर कौधियारा थाने का घेराव करने पहुंचे. इस दौरान थाने के अंदर और बाहर लोगों का जमावड़ा लगा रहा.

थाने का घेराव करते ग्रामीण


कौधियारा थाना क्षेत्र में आचार संहिता का खुलेआम मजाक उड़ाया जा रहा है. आचार संहिता लागू होने के बाद किसी तरह का धरना प्रदर्शन और घेराव नहीं कर सकते. इसके बाद भी कौधायारा में आचार संहिता का खुलेआम मजाक उड़ाते हुए भिस्कुरी गांव के पूर्व प्रधान अपने समर्थकों के साथ थाने का घेराव किया.


हैरान कर देने वाली बात यह है कि इसके बाद भी कौधियारा पुलिस तमासबीन बनकर सब कुछ देखती रही. वहीं जब इस मामले में कौधियारा थाने के प्रभारी निरीक्षक इफ्तेखार अहमद कुछ भी बोलने से बचते नजर आए.

Intro:UPC10006/बारा/ प्रयागराज/

अचार संहिता का खुले आम हो रहा उलंघन ! मूक दर्शक बनी कौधियारा पुलिस ! धारा 144 का उस समय खुले आम उलंघन हुआ जब भिस्कुरी के पूर्व प्रधान राजेन्द्र कुमार कुशवाहा व उनके सैकजो की संख्या मे समर्थको ने किसी विवाद को ले कर कौधियारा थाने का घेराव किया !घन्टो तक थाने परिसर के बाहर व भीतर लोगो का जमावडा लगा रहा ! लेकिन कौधियारा पुलिस सब देखते हुये भी तमासबीन बनी रही ! और चुनाव आचार संहिता का खुले आम उलंघन होता रहा! वही इस बारे मे कौधियारा थाने के प्रभारी निरीक्षक इफ्तेखार अहमद कुछ भी बोलने से कतराते रहे!

रिपोर्ट राजेन्द्र प्रताप सिंह बारा प्रयागराजBody:UPC10006/बारा/ प्रयागराज/
अचार संहिता का खुले आम हो रहा उलंघन ! मूक दर्शक बनी कौधियारा पुलिस ! धारा 144 का उस समय खुले आम उलंघन हुआ जब भिस्कुरी के पूर्व प्रधान राजेन्द्र कुमार कुशवाहा व उनके सैकजो की संख्या मे समर्थको ने किसी विवाद को ले कर कौधियारा थाने का घेराव किया !घन्टो तक थाने परिसर के बाहर व भीतर लोगो का जमावडा लगा रहा ! लेकिन कौधियारा पुलिस सब देखते हुये भी तमासबीन बनी रही ! और चुनाव आचार संहिता का खुले आम उलंघन होता रहा!

रिपोर्ट राजेन्द्र प्रताप सिंह बारा प्रयागराजConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.