ETV Bharat / briefs

गोरखपुरः ईद-उल-फितर की नमाज अदा कर मुल्क के लिए अमन की दुआ मांगी

author img

By

Published : Jun 5, 2019, 11:09 PM IST

जनपद के सभी ईदगाहों तथा मस्जिदों में बुधवार को ईद -उल- फितर की नमाज खुलूसो मुहब्बत के साथ अदा की गई. शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में ईद का नूरानी माहौल छाया रहा. जनपद के शाही ईदगाह में सुबह 7:15 बजे नमाज पढ़ी गई.

अदा की गई ईद-उल-फितर का नमाज

गोरखपुरः जिले में ईद-उल-फितर का नमाज अमन व शान्तिपूर्ण माहौल में अदा किया गया. नमाज अदायगी के बाद अकीदतमंदों ने वतन की सलामी व तरक्की के लिए परवरदिगार से दुआएं मांगी. अकीदतमंदों ने सारे शिकवें गिले भूला कर एक दूसरे के गले मिले और ईद की मुबारकबाद दी. मस्जिद के ईमाम मौला शमसुल होदा मिस्वाही ने शाही ईदगाह में अकीदतमंदों को नमाज पढ़ाई. खुतबे के दौरान उन्होने कहा कि अल्लाह के नबी सरकार दुआलम सल्लल्लाहु अलैहियवसल्लम इरसाद फरमाते है कि मैदाने क़यामत में मै अपने तमाम उम्मतीयों में से उन उम्मतीयों को कुर्बीयत दूंगा यानी हमारे सबसे करीब होगा जिन लोगों ने दुनिया में ज्यादा से ज्यादा दुरुद पढ़ी होगी.

अदा की गई ईद-उल-फितर का नमाज


जानें कैसे मनाया गया ईद-उल-फितरः

  • मंगलवार की शाम ईद के चांद का दीदार होने के साथ ही माह-ए-रमजान का मुकद्दस महीना समाप्त हो गया.
  • फ़िज़ाओं में हर तरफ रौनक-ए-ईद छा गई.
  • मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पूरी रात ईद की तैयारियां करने में गुजरी .
  • बुधवार की सुबह ईदगाहों में ईद-उल-फितर की नमाज अदा की गई.
  • समुदाय के छोटे बड़े बुजुर्गों ने शान्तिपूर्ण माहौल में नमाज पढ़ा.
  • खुशीयों के नूरानी माहौल में एक दूसरे से गले मिल कर मुबारकबाद दिया.
  • रोजेदारो ने परवरदिगार से रहमतों बरकत के लिए दुआएं मांगी.

गोरखपुरः जिले में ईद-उल-फितर का नमाज अमन व शान्तिपूर्ण माहौल में अदा किया गया. नमाज अदायगी के बाद अकीदतमंदों ने वतन की सलामी व तरक्की के लिए परवरदिगार से दुआएं मांगी. अकीदतमंदों ने सारे शिकवें गिले भूला कर एक दूसरे के गले मिले और ईद की मुबारकबाद दी. मस्जिद के ईमाम मौला शमसुल होदा मिस्वाही ने शाही ईदगाह में अकीदतमंदों को नमाज पढ़ाई. खुतबे के दौरान उन्होने कहा कि अल्लाह के नबी सरकार दुआलम सल्लल्लाहु अलैहियवसल्लम इरसाद फरमाते है कि मैदाने क़यामत में मै अपने तमाम उम्मतीयों में से उन उम्मतीयों को कुर्बीयत दूंगा यानी हमारे सबसे करीब होगा जिन लोगों ने दुनिया में ज्यादा से ज्यादा दुरुद पढ़ी होगी.

अदा की गई ईद-उल-फितर का नमाज


जानें कैसे मनाया गया ईद-उल-फितरः

  • मंगलवार की शाम ईद के चांद का दीदार होने के साथ ही माह-ए-रमजान का मुकद्दस महीना समाप्त हो गया.
  • फ़िज़ाओं में हर तरफ रौनक-ए-ईद छा गई.
  • मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पूरी रात ईद की तैयारियां करने में गुजरी .
  • बुधवार की सुबह ईदगाहों में ईद-उल-फितर की नमाज अदा की गई.
  • समुदाय के छोटे बड़े बुजुर्गों ने शान्तिपूर्ण माहौल में नमाज पढ़ा.
  • खुशीयों के नूरानी माहौल में एक दूसरे से गले मिल कर मुबारकबाद दिया.
  • रोजेदारो ने परवरदिगार से रहमतों बरकत के लिए दुआएं मांगी.
Intro:गोरखपुर में ईद उल फित्र की नमाज अमन व शान्तिपूर्ण माहौल में अदा किया गया. नमाज अदायगी के बाद अकीदतमंदों ने वतन के सलामी व तरक्की के लिए परवरदिगार से दुआएं मांगी. आखिर में अकीदतमंदों ने सारे शिकवे गिले भूला कर एक दूसरे के गले मिले और ईद की मुबारकबाद पेश किया.


मंगलवार की शाम ईद के चांद का दीदार होने के साथ ही माह ए रमजान का मुकद्दस महीना समाप्त हो गया. हर तरफ रौनक ए ईद छा गई. मुस्लिम समुदाय के लोगों की पूरी रात ईद की तैयारियां करने में गुजरी. बुधवार की सुबह ईदगाहों में ईद उल फित्र की नमाज अदा की गई. समुदाय छोटे बड़े बुजुर्गों ने शान्तिपूर्ण माहौल में नमाज पढी. खुशीयों के नूरानी माहौल में गले मिले एक दूसरे को मोबारकबाद दिया. रोजेदारो ने परवरदिगार से रहमतों बरकत के लिए दुआएं मांगी.Body:गोरखपुर पिपराइचः जनपद के सभी ईदगाहों तथा मस्जिदों में बुधवार को ईद उल फित्र की नमाज खुलूसो मुहब्बत के साथ अदा की गई. शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में ईद का नूरानी माहौल छाया रहा. जनपद के बैलों स्थित शाही ईदगाह में सुबह 7:15 बजे नमाज पढी गई. समुदाय के सभी लोगों ने अमनोआमान से शान्तिपूर्ण माहौल में नमाज अदा किया. दर्दो गम तथा दुश्मनी रंजिश भूलाकर एक दूसरे के गले मिले लिल्लाहियत के सदके में आपसी भाईचारे का संदेश दिया.Conclusion:बैलो जामा मस्जिद के ईमाम मौला शमसुल होदा मिस्वाही ने शाही ईदगाह में अकीदतमंदों को नमजा पढाई. खुतबे के दौरान उन्होने कहा कि अल्लाह के नबी सरकार दुआलम सल्लल्लाहु अलैहियवसल्लम इरसाद फरमाते है कि मैदाने क़यामत में मै अपने तमाम उम्मतीयों में से उन उम्मतीयों को कुर्बीयत दूंगा यानी हमारे सबसे करीब होगा जिन लोगों ने दुनिया में ज्यादा से ज्यादा दुरुद पढ़ी होगी. उन्होंने कहा कि एक हदीश के अन्दर मौजूद है कि अल्लाह रब्बुल इज्जत जितने तादात में गुनहगारों की बख्शीश पूरे रमजान महीने में फरमाता है कि उतने ही तादात में गुनहगारों की बख्शीश ईद के दिन फरमाता है. काश बख्शे जाने वाले गुनहगारों ने हम लोगों का नाम भी शामिल होता. हम उम्मीद रखें इन्शा अल्लाह समारी उम्मीद ही हमें कामयाबी को ओर ले जायेगा. इसके साथ ही साथ अपने अन्दर ईबादत का जज्बा रखें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.