सहारनपुर : जिले में लॉकडाउन के दौरान ईदगाह सूने पड़े रहे. मुस्लिम समाज के लोगों ने घरों में रहकर ईद मना कर लॉकडाउन का पालन किया. पुलिस प्रशासन द्वारा ईदगाह पर भारी फोर्स तैनात की गई. वहीं ईद की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन पहले से ही अलर्ट रहा.
सुबह 6 बजे से जिलाधिकारी और उनके द्वारा पूरे शहर का भ्रमण किया जा रहा है, जिसमें तीन बटालियन पीएसी और स्थानीय पुलिस बल को लगाया गया है. पुलिस बल गली-गली मोहल्ले-मोहल्ले जाकर सभी गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं. साथ ही ड्रोन कैमरे से भी निगरानी रखी जा रही है और अफवाह फैलाने वालों पर भी नजर बनाए हुए हैं.
दिनेश कुमार पी, एसएसपी