लखनऊ: राजधानी के सरोजनीनगर थाना क्षेत्र स्थित अमित यादव की जनरल स्टोर की दुकान से कुछ अज्ञात लोगों ने जमकर लूटपाट की. वहीं अज्ञात लोग नशे की हालत में दुकान मालिक से मारपीट भी की. सूचना पाते ही पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया. इसके बाद पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया. पुलिस मामले की छानबीन कर करने में जुटी गई.
सरोजनीनगर इलाके में अमित जनरल स्टोर की दुकान चलाते हैं. उसी दुकान की मदद से अमित अपने परिवार का पेट पालते हैं. बुधवार शाम को स्कूटी सवार युवक नशे की हालत में उनकी दुकान पहुंचे थे, लेकिन वह दुकान में खरीदारी करने नहीं बल्कि लूटपाट करने के इरादे से आए थे. स्कूटी सवार दोनों व्यक्तियों ने मिलकर दुकान में मौजूद लोगों से मारपीट करने के साथ ही अमित की भी पिटाई कर दी. लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक दोनों दुकान से सामान और गल्ले में रखे 25 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए.
इसे भी पढ़ें- समाज का एक चेहरा यह भी: साइकिल पर शव लेकर भटकता रहा पति, नहीं करने दिया अंतिम संस्कार
इंस्पेक्टर महेंद्र दुबे ने बताया कि अमित यादव की तरफ तहरीर आई हुई है. उन्होंने तहरीर में आरोप लगाया है कि बुधवार शाम को वह दुकान पर बैठे हुए थे. इस दौरान स्कूटी सवार अज्ञात लोग उनकी दुकान पर आए. स्कूटी सवार दोनों ही व्यक्ति काफी नशे की हालत में थे. दोनों ही व्यक्ति दुकान के अंदर दाखिल होते हुए दुकान में बैठे सभी लोगों से मारपीट करने लगे. इससे अमित के सिर पर भी गंभीर चोट आ गई है. दोनों बदमाशों ने दुकान में रखा सामान और 25 हजार रुपये की नगदी लूट ली. इंस्पेक्टर का कहना है अमित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही पूरे मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.