वाराणसी: पंडित दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल में शुक्रवार को प्रमुख सचिव चिकित्सा डॉक्टर पंकज कुमार और जिला अधिकारी वाराणसी सुरेंद्र सिंह औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे. दोनों अधिकारियों के यहां आने पर हड़कंप मच गया. अधिकारियों ने डॉक्टरों के कमरों की तलाशी शुरू की और बाहर बैठे मरीजों से अस्पताल में मिलने वाली दवाओं को लेकर जानकारी हासिल की.
- कुछ मरीजों ने डॉक्टरों की तरफ से बाहर से दवाई लिखे जाने की शिकायत की.
- इसके बाद मरीजों के साथ डीएम और सचिव सीधे उन डॉक्टरों के कमरे में पहुंचे, जिन्होंने बाहरी दवाई लिखी थी.
- इस दौरान चौंकाने वाली बात यह दिखी कि इन डॉक्टरों के केबिन में बाहरी व्यक्ति बैठकर डॉक्टर की जगह खुद दवाई लिख रहा था.
- जिलाधिकारी के निर्देश पर अस्पताल में दो अलग-अलग डॉक्टरों के केबिन से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया.
- यह दोनों बाहरी व्यक्ति मेडिकल स्टोर से गठजोड़ कर डॉक्टर को फायदा पहुंचाने के लिए उनके केबिन में बैठकर बाहरी दवाएं लिख रहे थे.
- फिलहाल इस पूरे मामले में दोषी डॉक्टरों के साथ जिला अस्पताल के सीएमएस पर भी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है.
जिलाधिकारी वाराणसी ने बताया कि यह बहुत गंभीर मामला है कि जिला अस्पताल के डॉक्टरों के केबिन में बाहरी व्यक्ति बैठकर डॉक्टरों को फायदा पहुंचाने के लिए मरीजों और उनके परिजनों की जेब पर डाका डाल रहे हैं. इस वजह से इन दो व्यक्तियों को तो गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही उन डॉक्टरों के खिलाफ भी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है.
सीएमएस से पूछताछ में उन्होंने स्वीकार कर लिया है कि बाहर की दवाएं डॉक्टर जिला अस्पताल में बैठकर लिखते हैं, जिसकी वजह से सीएमएस पर भी कार्रवाई की जा रही है. जिलाधिकारी ने कहा है कि यह जिम्मेदारी सीएमएस की थी, लेकिन उन्होंने जानकारी होने के बाद भी न ही इस संदर्भ में जिला अधिकारी या अन्य किसी को सूचना दी. इसलिए उनके और दोषी डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की.
वहीं इस मामले में जिन मरीजों के परिजनों ने बताया कि सिलेक्टेड दवा की दुकानों पर ही दवा लेने जाने के लिए कहते थे. सबसे चौंकाने वाली बात तो यह है कि अस्पताल के सरकारी पर्चे पर ही बाहर की दवाएं लिखने का काम कई दिनों से चल रहा था. इतना ही नहीं जिस दवा की दुकान पर जाने के लिए डॉक्टर कहा करते थे, वह दवाएं सिर्फ उसी दवा की दुकान पर मिलती थी. फिलहाल सरकारी अस्पताल में दवा के दुकानदारों और डॉक्टरों के बीच चल रहे इस बड़े खेल का पर्दाफाश हुआ है. इसके बाद इस गोरखधंधे से जुड़े और लोगों के सामने आने की भी संभावना है.