हाथरस:लोकसभा चुनाव के चलते आदर्श आचार संहिता लागू होते ही जिले में निष्पक्ष चुनाव कराए जाने के लिए जिला प्रशासन ने पूरे इंतजाम कर लिए हैं. प्रशासन ने आदर्श आचार संहिता लगने पर सभी नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में बैनर पोस्टर होर्डिंग आदि सभी को हटवाने का काम शुरू कर दिया है.
डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार व एसपी ने वार्ता करते हुए बताया कि जिले में चुनाव कंट्रोल रूम शुरू किया है जिसमें 1950 नंबर पर शिकायतकर्ता चुनाव संबंधी शिकायत कर सकते हैं. हाथरस लोक सभा क्षेत्र में जिले की 3 विधानसभा है और अलीगढ़ जिले की 2 विधानसभा शामिल है जिसमें 100 सीयू 100 बीयू व सो वीवीपैट के माध्यम से जन सामान्य को मतदान प्रतिशत में वृद्धि करने के लिए जागरूक किया जा रहा है. हाथरस लोकसभा क्षेत्र में 18312 16 मतदाता मतदान करेंगे.
कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी/ डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार व एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए दी.उन्होंने बताया कि चुनाव कंट्रोल रुम 1950 निरंतर जारीहै.लोकसभा क्षेत्र में जिले की तीन विधानसभाएं और अलीगढ़ जिले की दो विधानसभाएं शामिल हैं.
100 सीयू, 100 बीयू तथा 100 वीवीपैट के माध्यम से जनसामान्य को भी मतदान प्रतिशत में वृद्धि करने के लिए जागरुक किया जा रहा है.उन्होंने बताया कि हाथरस लोकसभा क्षेत्र में 1831216 मतदाता मतदान करेंगे.एसपी ने कहा कि किसी भी अफवाह पर लोग ध्यान न दें। उस अफवाह के बारे में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को सूचित करें.
लोकसभा क्षेत्र हाथरस में शामिल विधानसभा क्षेत्र
-छर्रा (अलीगढ़)
- इगलास (अलीगढ़)
- हाथरस (हाथरस)
- सादाबाद (हाथरस)
- सिकंदराराऊ (हाथरस)