ETV Bharat / briefs

लोकसभा चुनावः डीएम ने परखी तैयारी, आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई - चुनाव 2019

डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने कहा जिले में निष्पक्ष चुनाव कराए जाने के लिए पूरे इंतजाम किए गए है. आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है, जो भी आचार संहिता का उल्लघंन करेगा और निष्पक्ष चुनाव में व्यवधान करेगा उसके खिलाफ सख्त से कार्रवाई की जाएगी.

डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार व एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा
author img

By

Published : Mar 11, 2019, 3:31 PM IST

हाथरस:लोकसभा चुनाव के चलते आदर्श आचार संहिता लागू होते ही जिले में निष्पक्ष चुनाव कराए जाने के लिए जिला प्रशासन ने पूरे इंतजाम कर लिए हैं. प्रशासन ने आदर्श आचार संहिता लगने पर सभी नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में बैनर पोस्टर होर्डिंग आदि सभी को हटवाने का काम शुरू कर दिया है.

डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार व एसपी ने वार्ता करते हुए बताया कि जिले में चुनाव कंट्रोल रूम शुरू किया है जिसमें 1950 नंबर पर शिकायतकर्ता चुनाव संबंधी शिकायत कर सकते हैं. हाथरस लोक सभा क्षेत्र में जिले की 3 विधानसभा है और अलीगढ़ जिले की 2 विधानसभा शामिल है जिसमें 100 सीयू 100 बीयू व सो वीवीपैट के माध्यम से जन सामान्य को मतदान प्रतिशत में वृद्धि करने के लिए जागरूक किया जा रहा है. हाथरस लोकसभा क्षेत्र में 18312 16 मतदाता मतदान करेंगे.

डीएम ने आचार संहिता से पूर्व परखी चुनावी तैयारी

कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी/ डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार व एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए दी.उन्होंने बताया कि चुनाव कंट्रोल रुम 1950 निरंतर जारीहै.लोकसभा क्षेत्र में जिले की तीन विधानसभाएं और अलीगढ़ जिले की दो विधानसभाएं शामिल हैं.

100 सीयू, 100 बीयू तथा 100 वीवीपैट के माध्यम से जनसामान्य को भी मतदान प्रतिशत में वृद्धि करने के लिए जागरुक किया जा रहा है.उन्होंने बताया कि हाथरस लोकसभा क्षेत्र में 1831216 मतदाता मतदान करेंगे.एसपी ने कहा कि किसी भी अफवाह पर लोग ध्यान न दें। उस अफवाह के बारे में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को सूचित करें.

लोकसभा क्षेत्र हाथरस में शामिल विधानसभा क्षेत्र
-छर्रा (अलीगढ़)
- इगलास (अलीगढ़)
- हाथरस (हाथरस)
- सादाबाद (हाथरस)
- सिकंदराराऊ (हाथरस)

हाथरस:लोकसभा चुनाव के चलते आदर्श आचार संहिता लागू होते ही जिले में निष्पक्ष चुनाव कराए जाने के लिए जिला प्रशासन ने पूरे इंतजाम कर लिए हैं. प्रशासन ने आदर्श आचार संहिता लगने पर सभी नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में बैनर पोस्टर होर्डिंग आदि सभी को हटवाने का काम शुरू कर दिया है.

डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार व एसपी ने वार्ता करते हुए बताया कि जिले में चुनाव कंट्रोल रूम शुरू किया है जिसमें 1950 नंबर पर शिकायतकर्ता चुनाव संबंधी शिकायत कर सकते हैं. हाथरस लोक सभा क्षेत्र में जिले की 3 विधानसभा है और अलीगढ़ जिले की 2 विधानसभा शामिल है जिसमें 100 सीयू 100 बीयू व सो वीवीपैट के माध्यम से जन सामान्य को मतदान प्रतिशत में वृद्धि करने के लिए जागरूक किया जा रहा है. हाथरस लोकसभा क्षेत्र में 18312 16 मतदाता मतदान करेंगे.

डीएम ने आचार संहिता से पूर्व परखी चुनावी तैयारी

कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी/ डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार व एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए दी.उन्होंने बताया कि चुनाव कंट्रोल रुम 1950 निरंतर जारीहै.लोकसभा क्षेत्र में जिले की तीन विधानसभाएं और अलीगढ़ जिले की दो विधानसभाएं शामिल हैं.

100 सीयू, 100 बीयू तथा 100 वीवीपैट के माध्यम से जनसामान्य को भी मतदान प्रतिशत में वृद्धि करने के लिए जागरुक किया जा रहा है.उन्होंने बताया कि हाथरस लोकसभा क्षेत्र में 1831216 मतदाता मतदान करेंगे.एसपी ने कहा कि किसी भी अफवाह पर लोग ध्यान न दें। उस अफवाह के बारे में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को सूचित करें.

लोकसभा क्षेत्र हाथरस में शामिल विधानसभा क्षेत्र
-छर्रा (अलीगढ़)
- इगलास (अलीगढ़)
- हाथरस (हाथरस)
- सादाबाद (हाथरस)
- सिकंदराराऊ (हाथरस)

Intro:up_hathras_11-03-2019_prashsan ki loksabha chunav ko lekar taiyariya _prashant kaushik

एंकर- लोकसभा चुनाव के चलते आदर्श आचार संहिता लागू होते ही जिले में निष्पक्ष चुनाव कराए जाने के लिए जिला प्रशासन ने पूरे इंतजाम कर लिए हैं प्रशासन ने आदर्श आचार संहिता लगने पर सभी नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में बैनर पोस्टर होर्डिंग आदि सभी को हटवाने का काम शुरू कर दिया है डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार व एसपी ने वार्ता करते हुए बताया कि जिले में चुनाव कंट्रोल रूम शुरू किया है जिसमें 1950 नंबर पर शिकायतकर्ता चुनाव संबंधी शिकायत कर सकते हैं हाथरस लोक सभा क्षेत्र में जिले की 3 विधानसभा है और अलीगढ़ जिले की 2 विधानसभा शामिल है जिसमें 100 सीयू 100 बीयू व सो वीवीपैट के माध्यम से जन सामान्य को मतदान प्रतिशत में वृद्धि करने के लिए जागरूक किया जा रहा है हाथरस लोकसभा क्षेत्र में 18312 16 मतदाता मतदान करेंगे।


Body:वीओ- आदर्श आचार संहिता की घोषणा होने के साथ ही चुनावी माहौल में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज गया है आदर्श आचार संहिता के लगते ही प्रशासन ने जिले में चुनाव को लेकर तैयारियों का खाका तैयार कर लिया है प्रशासन का दावा है कि लोकसभा चुनाव 2019 निष्पक्ष कराया जाएगा वही आपको बता देंगे जिले की 3 विधानसभा व अलीगढ़ जिले की 2 विधानसभा को मिलाकर हाथरस जिले का लोकसभा क्षेत्र बनता है जिले में 1831 1216 कुल मतदाता है हाथरस अलीगढ़ क्षेत्र की विधानसभा को मिलाकर 1437 मतदान केंद्र व 219 5 मतदान स्थल बनाए गए हैं जिसमें से 247 मत दे स्तन नगरीय क्षेत्र में आते हैं वन 064 मतदान स्थल ग्रामीण क्षेत्र में आते हैं जिला प्रशासन ने जिले में अभियान चलाकर नए वोटर को जोड़ने का काम कर रहे हैं अब तक हाथरस जिले में 40 545 नए वोटर जोड़े गए हैं जिसमें 181 67 वोटर के नाम डिलीट किए गए हैं 6949 सर्विस वोटर इनमें शामिल है जिले में ईपी अनुपात 62.30 दर्ज किया गया है तथा लिंगानुपात 838 है वहीं जिला प्रशासन ने चुनाव के चलते जिले में 117/116 के तहत 2414 लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की है लगभग 2339 लीटर अवैध शराब की बरामद की अब तक कराई गई है जिले में 1660 शास्त्रों को अब तक जमा करा दिया गया है और शास्त्रों को जमा कराने की प्रक्रिया जिले में जारी है मतदान केंद्रों को लेकर जिले में कुल 6770 मतदान कार्मिक लगाए गए हैं चुनाव के दौरान 24 निरीक्षक 310 उप निरीक्षक 365 हेड कांस्टेबल 260 कांस्टेबल 3200 होमगार्ड व 24 कंपनी पीएसी/ सीपीएमएफ की तैनाती की गई है जिले के 134 मतदान स्थलों पर वेबकास्टिंग की सुविधा भी कराई गई है वहीं जिला प्रशासन व पुलिस ने लोगों से अपील की है कि चुनाव के दौरान लोग अफवाह पर ना जाएं और अफवाह फैलाने वाले लोगों की शिकायत तुरंत चुनाव संबंधी दिए गए नंबर पर करें।

बाइट-प्रवीण कुमार लक्षकार। (जिलाधिकारी हाथरस)


Conclusion:लोकसभा चुनाव 2019 का आगाज हो चुका है वहीं जिला प्रशासन का दावा है के इस चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से कराया जाएगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.