बहराइच: जिले की कैसरगंज तहसील के फखरपुर ब्लॉक में चिन्हित किए गए हाॅटस्पॉट गांव शारदपारा मोड़ खालिदपुर का डीएम शम्भू कुमार और एसपी डाॅ. विपिन कुमार मिश्र ने निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने मौजूद अधिकारियों से कोविड-19 के फैलाव को रोकने, बचाव और नियंत्रण के दृष्टिगत हाॅटस्पॉट एरिया की बैरीकेडिंग के साथ शासन की तरफ से जारी निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन कराए जाने के बारे में जानकारी ली.
डीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश
इस दौरान एसडीएम कैसरगंज बाबू राम ने डीएम को बताया कि हाॅटस्पाट क्षेत्र में आने वाले मकानों को सैनिटाइज कराया जा रहा है. साथ ही सम्पूर्ण क्षेत्र को चिन्हित कर सील कराते हुए बैरीकेडिंग करायी गयी है. इसके अलावा सभी आने-जाने वाले रास्तों पर पुलिस बल के साथ अन्य विभागों के कर्मचारियों को भी तैनात किया गया है.
इसे भी पढ़ें: यूपी में 50 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने, 6315 पहुंचा आंकड़ा
वहीं, डीएम ने निर्देश दिए कि कंटेनमेंट जोन में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति, स्वास्थ्य विभाग और सैनिटाइजेशन टीम के अलावा अन्य किसी को आने-जाने नहीं दिया जाए. जिलाधिकारी शम्भू कुमार ने यह भी निर्देश दिया कि हाॅटस्पॉट क्षेत्र में जनसामान्य को मूलभूत सुविधाओं और आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए पर्याप्त टीमें लगायी जाएं, जिससे क्षेत्रवासियों को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाये.