ETV Bharat / briefs

उन्नाव: प्रवासी श्रमिकों को रोजगार मुहैया कराने के जिलाधिकारी ने दिए निर्देश - उन्नाव

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि आर्थिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए कोरोना से ठीक हुए लोगों को रोजगार मुहैया कराए जाएं.

उन्नाव
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिया निर्देश
author img

By

Published : Jun 4, 2020, 6:25 AM IST

उन्नाव: जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने सभी जनपदवासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित करने एवं आर्थिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना के मरीज जो निगेटिव होकर निकलते हैं, उन्हें उनकी योग्यता अनुसार उप श्रमायुक्त प्रवासी निर्माण श्रमिकों को रोजगार मुहैया कराने के तहत उन्हें रोजगार प्रमाण पत्र दिये जायें. ताकि उन्हें आर्थिक मजबूती मिल सके.

उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों को प्राथमिकता के साथ करें. साथ ही औद्योगिक इकाइयों को पूरी क्षमता के साथ संचालित करें, जिससे जनपद की आर्थिक व्यवस्था सुदृढ़ बन सके. जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि मनरेगा से संबंधित कार्य एवं निर्माण कार्यों को प्राथमिकता दी जाए. इससे श्रमिकों को ज्यादा से ज्यादा काम मिले, जिससे आमजन की खरीदने की क्षमता बढ़े और इकोनॉमी में सुधार आए.

श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें
उन्होंने कहा कि जो प्रवासी श्रमिक जनपद में मौजूद हैं, उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में संबंधित अधिकारियों के द्वारा विशेष प्रयास करने की अत्यंत आवश्यकता है, जिससे अब कोई भी प्रवासी श्रमिक अपने गृह जनपद के लिए प्रस्थान न करें. उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने की पहल सभी अधिकारियों के द्वारा सुनिश्चित की जाए. जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान परिवेश में जनपद में संक्रमण का प्रभाव चिकित्सकीय सतर्कता के चलते कम हुआ है. मृत्युदर न के बराबर है.

अस्पतालों में आपातकालीन सेवा जारी रखें
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोविड-19 के चलते अस्पतालों में इमरजेंसी सर्विस को पूरी क्षमता से चालू रखें. इसके लिए उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया है कि वह हर हाल में छोटी से छोटी बीमारी का टेली मेडिकल परामर्श के द्वारा इलाज कराना सुनिश्चित कराएं और चिकित्सकीय इमरजेंसी सेवाओं पर विशेष ध्यान दें. इससे हर जरूरतमंद को सही समय पर उपचार मिल सके.

संक्रमित व्यक्तियों को तुरंत करें आइसोलेट
उन्होंने कोरोना वायरस को दृष्टिगत रखते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. जिलाधिकारी ने कहा कि जहां पर भी कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति मिल रहे हैं, उन्हें तत्काल प्रभाव से आइसोलेट करते हुए उनके संपर्क का सर्विलांस के आधार पर क्वारंटाइन कर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. वहीं दूसरी ओर आसपास के क्षेत्रों में तत्काल सैनिटाइजेशन का कार्य भी प्रमुखता के साथ सुनिश्चित करायें, जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण से सभी जनपद वासियों को सुरक्षित बनाया जा सके. उन्होंने सभी को निर्देशित किया कि हमें न केवल अपने आप को बल्कि अपने आस-पास के परिवेश को भी साफ सुथरा रखना है और निरंतर सैनिटाइज करते रहना है.

उन्नाव: जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने सभी जनपदवासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित करने एवं आर्थिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना के मरीज जो निगेटिव होकर निकलते हैं, उन्हें उनकी योग्यता अनुसार उप श्रमायुक्त प्रवासी निर्माण श्रमिकों को रोजगार मुहैया कराने के तहत उन्हें रोजगार प्रमाण पत्र दिये जायें. ताकि उन्हें आर्थिक मजबूती मिल सके.

उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों को प्राथमिकता के साथ करें. साथ ही औद्योगिक इकाइयों को पूरी क्षमता के साथ संचालित करें, जिससे जनपद की आर्थिक व्यवस्था सुदृढ़ बन सके. जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि मनरेगा से संबंधित कार्य एवं निर्माण कार्यों को प्राथमिकता दी जाए. इससे श्रमिकों को ज्यादा से ज्यादा काम मिले, जिससे आमजन की खरीदने की क्षमता बढ़े और इकोनॉमी में सुधार आए.

श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें
उन्होंने कहा कि जो प्रवासी श्रमिक जनपद में मौजूद हैं, उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में संबंधित अधिकारियों के द्वारा विशेष प्रयास करने की अत्यंत आवश्यकता है, जिससे अब कोई भी प्रवासी श्रमिक अपने गृह जनपद के लिए प्रस्थान न करें. उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने की पहल सभी अधिकारियों के द्वारा सुनिश्चित की जाए. जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान परिवेश में जनपद में संक्रमण का प्रभाव चिकित्सकीय सतर्कता के चलते कम हुआ है. मृत्युदर न के बराबर है.

अस्पतालों में आपातकालीन सेवा जारी रखें
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोविड-19 के चलते अस्पतालों में इमरजेंसी सर्विस को पूरी क्षमता से चालू रखें. इसके लिए उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया है कि वह हर हाल में छोटी से छोटी बीमारी का टेली मेडिकल परामर्श के द्वारा इलाज कराना सुनिश्चित कराएं और चिकित्सकीय इमरजेंसी सेवाओं पर विशेष ध्यान दें. इससे हर जरूरतमंद को सही समय पर उपचार मिल सके.

संक्रमित व्यक्तियों को तुरंत करें आइसोलेट
उन्होंने कोरोना वायरस को दृष्टिगत रखते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. जिलाधिकारी ने कहा कि जहां पर भी कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति मिल रहे हैं, उन्हें तत्काल प्रभाव से आइसोलेट करते हुए उनके संपर्क का सर्विलांस के आधार पर क्वारंटाइन कर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. वहीं दूसरी ओर आसपास के क्षेत्रों में तत्काल सैनिटाइजेशन का कार्य भी प्रमुखता के साथ सुनिश्चित करायें, जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण से सभी जनपद वासियों को सुरक्षित बनाया जा सके. उन्होंने सभी को निर्देशित किया कि हमें न केवल अपने आप को बल्कि अपने आस-पास के परिवेश को भी साफ सुथरा रखना है और निरंतर सैनिटाइज करते रहना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.