भदोही: लोकसभा-चुनाव का बिगुल बजने में थोड़ा ही समय बचा है ऐसे में जिला निर्वाचन आयोग की तैयारियां जोरों पर है. इस चुनाव को लेकर मतदाता-पुनरीक्षण अभियान के बाद मतदाता-सूची का प्रकाशन भी हो गया है. इसके बाद जनपद में 31361 मतदाताओं की बढ़ोतरी हुई है ,वहीं 14641 बोगस मतदाताओं का नाम भी सूची से बाहर किया गया है. अगले आम चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने जिलेभर में 1293 पोलिंग स्टेशन बनाएगा वहीं 1544 ईवीएम मशीन और उतने ही वीवीपैट प्रयोग में लाए जाएंगे.
इस बार 2087 बैलट यूनिट बनाए गए हैं जो 1293 बूथों पर आम लोकसभा चुनाव के समय सक्रियता से काम करेंगे. इसके साथ ही अति संवेदनशील और संवेदनशील बूथों को साधारण बूथों में मिला दिया गया है. लोकसभा चुनाव अच्छे से संपादित हो इसके लिए 22 नोडल अधिकारी चयनित किए गए हैं और उन्हें अपने कामों की ट्रेनिंग निर्वाचन आयोग के द्वारा दिया जा रहा है. जिले में लगभग 66 हजार निर्वाचन कर्मियों की आवश्यकता होगी, निर्वाचन आयोग द्वारा एक एलईडी वैन चलाई जाएगी जो बूथों पर जाकर लोगों को जागरूक करेगी. इस चुनाव में आयोग के टोल फ्री नंबर पर चुनाव के दौरान आम-जन निर्वाचन अधिकारी से संपर्क कर सकते है.
अगले सप्ताह से निर्वाचन आयोग द्वारा जिले में निर्वाचन कर्मियों की ट्रेनिंग की शुरुआत भी कर दी जाएगी. इसमें 25-25 लोगों का समूह बनाकर उन्हें प्रशिक्षित किया जाएगा. इसमें 70 से 80 मास्टर ट्रेनर होंगे जो निर्वाचन कर्मियों को प्रशिक्षित करेंगे. मतदाता सूची के मुताबिक अब भदोही जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 1153828 हो गई है, जिसमें 630651 पुरुष है तो वहीं 523109 महिलाएं मतदाताओं की संख्या है. वहीं जेंडर आकड़े की बात करें तो इस मामले में कोई बड़ा सुधार देखने को नहीं मिला है. वर्तमान में मतदाता जेंडर आकड़ा 829 है जबकि यह संख्या 950 महिलाओं की होनी चाहिए.
भदोही: लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज, युद्ध स्तर पर जुटा जिला निर्वाचन आयोग
आगामी लोकसभा-चुनाव को देखते हुये जिला निर्वाचन आयोग कमर कस चुका है. इस चुनाव को लेकर मतदाता-पुनरीक्षण अभियान के बाद मतदाता-सूची का प्रकाशन तक की तैयारी पूरी हो चुकी है.
भदोही: लोकसभा-चुनाव का बिगुल बजने में थोड़ा ही समय बचा है ऐसे में जिला निर्वाचन आयोग की तैयारियां जोरों पर है. इस चुनाव को लेकर मतदाता-पुनरीक्षण अभियान के बाद मतदाता-सूची का प्रकाशन भी हो गया है. इसके बाद जनपद में 31361 मतदाताओं की बढ़ोतरी हुई है ,वहीं 14641 बोगस मतदाताओं का नाम भी सूची से बाहर किया गया है. अगले आम चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने जिलेभर में 1293 पोलिंग स्टेशन बनाएगा वहीं 1544 ईवीएम मशीन और उतने ही वीवीपैट प्रयोग में लाए जाएंगे.
इस बार 2087 बैलट यूनिट बनाए गए हैं जो 1293 बूथों पर आम लोकसभा चुनाव के समय सक्रियता से काम करेंगे. इसके साथ ही अति संवेदनशील और संवेदनशील बूथों को साधारण बूथों में मिला दिया गया है. लोकसभा चुनाव अच्छे से संपादित हो इसके लिए 22 नोडल अधिकारी चयनित किए गए हैं और उन्हें अपने कामों की ट्रेनिंग निर्वाचन आयोग के द्वारा दिया जा रहा है. जिले में लगभग 66 हजार निर्वाचन कर्मियों की आवश्यकता होगी, निर्वाचन आयोग द्वारा एक एलईडी वैन चलाई जाएगी जो बूथों पर जाकर लोगों को जागरूक करेगी. इस चुनाव में आयोग के टोल फ्री नंबर पर चुनाव के दौरान आम-जन निर्वाचन अधिकारी से संपर्क कर सकते है.
अगले सप्ताह से निर्वाचन आयोग द्वारा जिले में निर्वाचन कर्मियों की ट्रेनिंग की शुरुआत भी कर दी जाएगी. इसमें 25-25 लोगों का समूह बनाकर उन्हें प्रशिक्षित किया जाएगा. इसमें 70 से 80 मास्टर ट्रेनर होंगे जो निर्वाचन कर्मियों को प्रशिक्षित करेंगे. मतदाता सूची के मुताबिक अब भदोही जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 1153828 हो गई है, जिसमें 630651 पुरुष है तो वहीं 523109 महिलाएं मतदाताओं की संख्या है. वहीं जेंडर आकड़े की बात करें तो इस मामले में कोई बड़ा सुधार देखने को नहीं मिला है. वर्तमान में मतदाता जेंडर आकड़ा 829 है जबकि यह संख्या 950 महिलाओं की होनी चाहिए.
अगले आम चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग की तैयारियां जिले में जोरों पर है निर्वाचन आयोग ने जिलेभर में 1293 पोलिंग स्टेशन बनाएगा वहीं 1544 ईवीएम मशीन और उतने ही वीवीपैट प्रयोग में लाए जाएंगे
Body:इस बार 2087 बैलट यूनिट बनाए गए हैं जो 1293 बूथों पर आम लोकसभा चुनाव के समय सक्रियता से काम करेंगे इस बार अति संवेदनशील और संवेदनशील भूतों को साधारण बूथों में मिला दिया गया है चुनाव अच्छे से संपादित हो इसके लिए 22 नोडल अधिकारी चयनित किए गए हैं और उन्हें अपने कामों की ट्रेनिंग निर्वाचन आयोग के द्वारा दिया जा रहा है हालांकि अभी प्रभारियों का चयन नहीं किया गया है यह चयन चुनाव घोषणा के बाद निर्धारित किया जाएगा लोकसभा चुनाव कराने के लिए जिला में लगभग 66 हजार निर्वाचन कर्मियों की आवश्यकता होगी इस बार निर्वाचन आयोग द्वारा एक एलईडी व्हेन चलाई जाएगी जो भूतों पर जाकर लोगों को जागरूक करेगी इस बार निर्वाचन आयोग ने टोल फ्री नंबर भी जारी किया है इस टोल फ्री नंबर का उद्देश्य यह है कि जहां भी चुनाव में लोगों को गर्मी देखें वह तुरंत निर्वाचन अधिकारी से संपर्क करें तथा इस टोल फ्री नंबर से लोगों को जागरूक भी किया जाएगा
Conclusion:अगले सप्ताह से निर्वाचन आयोग द्वारा जिले में निर्वाचन कर्मियों की ट्रेनिंग की शुरुआत भी कर दी जाएगी जिसमें 25 25 लोगों का समूह बनाकर एक 1 घंटे मैं उन्हें प्रशिक्षित किया जाएगा इसमें 70 से 80 मास्टर ट्रेनर होंगे जो निर्वाचन कर्मियों को प्रशिक्षित करेंगे प्रशिक्षण अधिकारी के आदेश के बाद इनके कार्यों का वितरण किया जाएगा सुरक्षा को लेकर भी निर्वाचन आयोग बड़ी तैयारियां कर रहा है लोकल पुलिस के साथ-साथ पैरामिलिट्री फोर्सेस भी चुनाव स्थल पर मौजूद रहेंगे जिला में हुए मतदाता पुनरीक्षण अभियान के बाद 31 जनवरी को प्रकाशित किया गया मतदाता सूची के मुताबिक अब भदोही जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 1153828 हो गई है जिसमें 630651 पुरुष है तो वहीं 523109 महिलाएं मतदाताओं की संख्या है वहीं अन्य मंडलों की संख्या 68 दर्ज किया गया है जेंडर राशियों की बात करें तो इस मामले में कोई बड़ा सुधार देखने को नहीं मिला है वर्तमान में मतदाता जेंडर रेशों 829 है जबकि यह संख्या 1950 महिलाओं की होनी चाहिए यह आंकड़ा भदोही जिले के 3 विधानसभाओं का है जबकि लोकसभा के दो इलाहाबाद के प्रतापपुर और हंडिया का आंकड़ा सामने आने के बाद लोकसभा में पूरे मतदाताओं की पूरी तरह स्पष्ट हो जाएगी