बुलंदशहरः जिले में एक अधिवक्ता के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद गुरुवार को जिला एवं सत्र न्यायालय पूरी तरह से बंद रहा. इस दौरान पूरे न्यायालय परिसर को सैनिटाइज करने का कार्य किया गया. कोर्ट जिला जज के आदेश के बाद 24 घण्टे तक बंद किया गया था.
जिले में बीते बुधवार को एक अधिवक्ता की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव होने के बाद गुरुवार को जिला एवं सत्र न्यायालय को पूरी तरह से बंद रखने के आदेश जिला जज के द्वारा दिए गए थे. इसके बाद नगरपालिका की टीम ने न्यायालय पहुंचकर सैनिटाइजेशन का कार्य कराया और इस दौरान पूरी तरह से कामकाज बंद रहा.
बता दें कि जिले में अब तक 108 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 2 मौतें भी हो चुकी हैं. वहीं 79 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. जिले में अब तक एक्टिव मामलों की संख्या 27 है, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है.