गोण्डा: सोमवार को जिले के जरवल रोड-फरेंदा फोरलेन सड़क निर्माण में बाधक बने बहुचर्चित पथिक होटल समेत 105 अवैध निर्माण को जमींदोज कर दिया गया. हाईकोर्ट के आदेश पर जिले के स्टेशन रोड पर पीडब्लूडी की जमीन पर अवैध रूप से बनाए गए निर्माण को गिराने की कार्रवाई की गई. वहीं होटल गिराने के समय पूरे जिला प्रशासन के साथ पुलिस बल मुस्तैद रहा.
होटल समेत 105 अवैध निर्माणों को जमींदोज किया गया
- शहर के स्टेशन रोड पर घोसिसाना मोड़ से लेकर जयनरायण चौराहे तक पीडब्लूडी की जमीन पर अवैध रूप से 105 दुकानें बनी हुई थी.
- इसी जमीन पर शहर का बहुचर्चित होटल पथिक भी था. यह सभी दुकानें शहर के भीतर बन रहे फोरलेन सड़क के निर्माण में बाधा बनी हुई थी.
- होटल मालिक ने हाईकोर्ट के आठ साल पुराने स्टे आदेश के बल पर इस जमीन पर कब्जा कर रखा था.
- हाईकोर्ट ने इस स्टे आर्डर को खारिज कर अवैध रूप से बनी दुकानों को हटाने का आदेश दिया था.
- इसके बाद से ही सात जून से पीडब्लूडी व जिला प्रशासन अवैध रूप से बनी इन दुकानों को हटाने मे जुटे थे.
- इसमें सबसे अधिक मशक्कत चार मंजिला होटल को ढहाए जाने को लेकर थी.
- होटल पथिक को ढहाते समय पोकलेन मशीन पर होटल का हिस्सा गिर गया जिसके चलते एक पोकलेन मशीन खराब हो गई.
- उसके बाद दूसरे पोकलेन मशीन द्वारा निर्माणाधीन होटल गिराने का काम शुरू हुआ.
- सोमवार को जिला प्रशासन ने इस होटल को पूरी तरह से ढहा दिया.
फरेंदा जरवल मार्ग पर गोण्डा स्टेशन रोड पर अवैध रूप से कब्जा कर होटल और 105 दुकानें बनाई गई थी. जिस को गिराने के लिए कोर्ट में मामला चल रहा था. कोर्ट ने स्टे को खारिज कर दिया है और होटल समेत 105 दुकानें गिरायी जा रही है. इस सड़क का रूट को डाइवर्ट करके आवागमन रोका गया है. होटल और दुकानों को गिरा दिया गया है. इसके अलावा शहर में और भी जगह अतिक्रमण है उसे भी हटाया जाएगा.
डॉ. नितिन बंसल, जिलाधिकारी