ETV Bharat / briefs

गोण्डा: हाईकोर्ट के आदेश पर प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण

author img

By

Published : Jun 11, 2019, 9:59 AM IST

सोमवार को जिला प्रशासन ने हाईकोर्ट के आदेश पर जिले के जरवल रोड-फरेंदा फोरलेन सड़क निर्माण में बाधक बने बहुचर्चित पथिक होटल समेत 105 अवैध निर्माणों को जमींदोज कर दिया गया. वहीं ईटीवी भारत से बात करते हुए जिलाधिकारी डॉ. नितिन बंसल ने कहा कि शहर में और भी जगह अतिक्रमण है, उसको भी हटाया जाएगा.

गोण्डा :पथिक होटल को कड़ी मशकत के बाद प्रशासन ने गिराया,पिछले तीन दिनों से होटल गिरने में जुटा था प्रशासन,होटल समेत 106 दुकाने गिरने कार्यवाही में जुट है प्रशासन

गोण्डा: सोमवार को जिले के जरवल रोड-फरेंदा फोरलेन सड़क निर्माण में बाधक बने बहुचर्चित पथिक होटल समेत 105 अवैध निर्माण को जमींदोज कर दिया गया. हाईकोर्ट के आदेश पर जिले के स्टेशन रोड पर पीडब्लूडी की जमीन पर अवैध रूप से बनाए गए निर्माण को गिराने की कार्रवाई की गई. वहीं होटल गिराने के समय पूरे जिला प्रशासन के साथ पुलिस बल मुस्तैद रहा.

अवैध तरीके से बने होटल को जमींदोज किया गया.

होटल समेत 105 अवैध निर्माणों को जमींदोज किया गया

  • शहर के स्टेशन रोड पर घोसिसाना मोड़ से लेकर जयनरायण चौराहे तक पीडब्लूडी की जमीन पर अवैध रूप से 105 दुकानें बनी हुई थी.
  • इसी जमीन पर शहर का बहुचर्चित होटल पथिक भी था. यह सभी दुकानें शहर के भीतर बन रहे फोरलेन सड़क के निर्माण में बाधा बनी हुई थी.
  • होटल मालिक ने हाईकोर्ट के आठ साल पुराने स्टे आदेश के बल पर इस जमीन पर कब्जा कर रखा था.
  • हाईकोर्ट ने इस स्टे आर्डर को खारिज कर अवैध रूप से बनी दुकानों को हटाने का आदेश दिया था.
  • इसके बाद से ही सात जून से पीडब्लूडी व जिला प्रशासन अवैध रूप से बनी इन दुकानों को हटाने मे जुटे थे.
  • इसमें सबसे अधिक मशक्कत चार मंजिला होटल को ढहाए जाने को लेकर थी.
  • होटल पथिक को ढहाते समय पोकलेन मशीन पर होटल का हिस्सा गिर गया जिसके चलते एक पोकलेन मशीन खराब हो गई.
  • उसके बाद दूसरे पोकलेन मशीन द्वारा निर्माणाधीन होटल गिराने का काम शुरू हुआ.
  • सोमवार को जिला प्रशासन ने इस होटल को पूरी तरह से ढहा दिया.

फरेंदा जरवल मार्ग पर गोण्डा स्टेशन रोड पर अवैध रूप से कब्जा कर होटल और 105 दुकानें बनाई गई थी. जिस को गिराने के लिए कोर्ट में मामला चल रहा था. कोर्ट ने स्टे को खारिज कर दिया है और होटल समेत 105 दुकानें गिरायी जा रही है. इस सड़क का रूट को डाइवर्ट करके आवागमन रोका गया है. होटल और दुकानों को गिरा दिया गया है. इसके अलावा शहर में और भी जगह अतिक्रमण है उसे भी हटाया जाएगा.
डॉ. नितिन बंसल, जिलाधिकारी

गोण्डा: सोमवार को जिले के जरवल रोड-फरेंदा फोरलेन सड़क निर्माण में बाधक बने बहुचर्चित पथिक होटल समेत 105 अवैध निर्माण को जमींदोज कर दिया गया. हाईकोर्ट के आदेश पर जिले के स्टेशन रोड पर पीडब्लूडी की जमीन पर अवैध रूप से बनाए गए निर्माण को गिराने की कार्रवाई की गई. वहीं होटल गिराने के समय पूरे जिला प्रशासन के साथ पुलिस बल मुस्तैद रहा.

अवैध तरीके से बने होटल को जमींदोज किया गया.

होटल समेत 105 अवैध निर्माणों को जमींदोज किया गया

  • शहर के स्टेशन रोड पर घोसिसाना मोड़ से लेकर जयनरायण चौराहे तक पीडब्लूडी की जमीन पर अवैध रूप से 105 दुकानें बनी हुई थी.
  • इसी जमीन पर शहर का बहुचर्चित होटल पथिक भी था. यह सभी दुकानें शहर के भीतर बन रहे फोरलेन सड़क के निर्माण में बाधा बनी हुई थी.
  • होटल मालिक ने हाईकोर्ट के आठ साल पुराने स्टे आदेश के बल पर इस जमीन पर कब्जा कर रखा था.
  • हाईकोर्ट ने इस स्टे आर्डर को खारिज कर अवैध रूप से बनी दुकानों को हटाने का आदेश दिया था.
  • इसके बाद से ही सात जून से पीडब्लूडी व जिला प्रशासन अवैध रूप से बनी इन दुकानों को हटाने मे जुटे थे.
  • इसमें सबसे अधिक मशक्कत चार मंजिला होटल को ढहाए जाने को लेकर थी.
  • होटल पथिक को ढहाते समय पोकलेन मशीन पर होटल का हिस्सा गिर गया जिसके चलते एक पोकलेन मशीन खराब हो गई.
  • उसके बाद दूसरे पोकलेन मशीन द्वारा निर्माणाधीन होटल गिराने का काम शुरू हुआ.
  • सोमवार को जिला प्रशासन ने इस होटल को पूरी तरह से ढहा दिया.

फरेंदा जरवल मार्ग पर गोण्डा स्टेशन रोड पर अवैध रूप से कब्जा कर होटल और 105 दुकानें बनाई गई थी. जिस को गिराने के लिए कोर्ट में मामला चल रहा था. कोर्ट ने स्टे को खारिज कर दिया है और होटल समेत 105 दुकानें गिरायी जा रही है. इस सड़क का रूट को डाइवर्ट करके आवागमन रोका गया है. होटल और दुकानों को गिरा दिया गया है. इसके अलावा शहर में और भी जगह अतिक्रमण है उसे भी हटाया जाएगा.
डॉ. नितिन बंसल, जिलाधिकारी

Intro:गोण्डा :पथिक होटल को कड़ी मशकत के बाद प्रशासन ने गिराया,पिछले तीन दिनों से होटल गिरने में जुटा था प्रशासन,होटल समेत 106 दुकाने गिरने कार्यवाही में जुट है प्रशासन

Anchor:  खबर गोंडा से हैं जहां जरवल रोड-फरेंदा फोरलेन सड़क निर्माण में बाधक बने बहुचर्चित पथिक होटल समेत 105 अवैध निर्माण को ज़मींदोज़ कर दिया गया। हाईकोर्ट के आदेश पर जिले के स्टेशन रोड पर पीडब्लूडी की जमीन पर अवैध रूप से बनाए गए अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। शहर कोतवाली क्षेत्र के जयनारायण चौराहे पर जिला प्रशासन ने पूरे दल बल के साथ होटल पथिक इन समेत 105 दुकानों को ढहा दिया। होटल पथिक को ढहते समय पोकलैंड मशीन पर होटल का हिस्सा गिर गया जिसके चलते एक पोकलैंड मशीन खराब हो गयी उसके बाद दूसरे पोकलैंड मशीन द्वारा निर्माणाधीन होटल गिरने का काम शुरू हुआ जब बिल्डिंग का आखिरी हिस्सा तोड़ा जा रहा तो बिल्डिंग का बचा हुआ हिस्सा फिर उसी खराब पोकलेन मशीन पर गिर गया जिसकी वजह से पोकलेन मशीन में काफी खराबी आ गई गरीब मत तो यह रही की होटल का हिस्सा काम कर रही है पकड़ मशीन पर नहीं गिरी नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। होटल मालिक और पीडब्ल्यूडी के बीच चल रही लंबी कानूनी लड़ाई का भी पटाक्षेप हो गया। 


Vo - आपको बता दें कि शहर के स्टेशन रोड पर घोसिसाना मोड़ से लेकर जयनरायण चौराहे तक पीडब्लूडी की जमीन पर अवैध रूप से 105 दुकाने बनी हुई थी। इसी जमीन पर शहर का बहुचर्चित होटल पथिक भी था। यह सभी दुकाने शहर के भीतर बन रहे फोरलेन सड़क के निर्माण मे बाधा बनी हुई थी। होटल मालिक ने हाईकोर्ट के आठ साल पुराने स्टे आदेश के बल पर इस जमीन पर कब्जा जमा रखा खा। हाल ही मे हाईकोर्ट ने इस स्टे आर्डर को खारिज कर अवैध रूप से बनी दुकानों को हटाने का आदेश दिया था। इसके बाद से ही सात जून से पीडब्लूडी व जिला प्रशासन अवैध रूप से बनी इन दुकानों को हटाने मे जुटे थे। इसमे सबसे अधिक मशक्कत चार मंजिला होटल को ढहाए जाने को लेकर थी होटल पथिक को ढहते समय पोकलैंड मशीन पर होटल का हिस्सा गिर गया जिसके चलते एक पोकलैंड मशीन खराब हो गयी उसके बाद दूसरे पोकलैंड मशीन द्वारा निर्माणाधीन होटल गिरने का काम शुरू हुआ जब बिल्डिंग का आखिरी हिस्सा तोड़ा जा रहा तो बिल्डिंग का बचा हुआ हिस्सा फिर उसी खराब पोकलेन मशीन पर गिर गया जिसकी वजह से पोकलेन मशीन में काफी खराबी आ गई गरीब मत तो यह रही की होटल का हिस्सा काम कर रही है पकड़ मशीन पर नहीं गिरी नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। सोमवार को जिला प्रशासन ने इस होटल को पूरी तरह से ढहा दिया। घोसियाना मोड़ से जयनरायण चौराहे तक अवैध रूप से बने पथिक होटल समेत 105 दुकानों को हटाया गया  है और मौके पर अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई चल रही है। जिलाधिकारी डॉ0 नितिन बंसल ने बताया कि फरेंदा जरवल मार्ग पर गोण्डा स्टेशन रोड पर अवैध रूप से कब्जा कर होटल व 105 दुकान ने बनाई गई थी जिस को गिराने के लिए कोर्ट में मामला चल रहा था कोर्ट से स्टे को खारिज कराकर करा कर होटल समेत 105 दुकाने गिरा जा रहा है इस सड़क को डाइवर्ट करके आवागमन रोका गया होटल व दुकाने गिरा दिया गया इसके अलावा शहर और भी जगह अतिक्रमण है उसे भी हटाया जाएगा

बाइट- डा नितिन बंसल, जिलाधिकारी 

एक्सक्लूसिव विजुअल - चार मंजिला होटल पथिक को ढहाती मशीन,मशीन पर गिरा बुल्ड़िंग का हिस्सा


अनुराग कुमार सिंह
गोण्डा यूपी 9838658213





Body:अनुराग कुमार सिंह
गोण्डा यूपी 9838658213


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.