झांसी: नगर निगम झांसी के बजरिया मोहल्ले में राम नाम लिखी ईंटें नाली में लगाए जाने का मामला सामने आया है. सोमवार को नगर निगम के अफसर मौके पर पहुंचे. अफसरों ने यहां चल रहे नाली निर्माण के काम को रुकवा दिया और नाली में लग रही ईंटों को उखड़वाने का आदेश दिया.
सोमवार को स्थानीय लोगों की शिकायत पर नगर निगम टीम मौके पर पहुंची. स्थानीय निवासी विनोद सब्बरवाल ने बताया कि नाली निर्माण में राम नाम की ईंटों के उपयोग की सबसे पहले जानकारी डीएम को दी गई. इसके साथ ही इस तरह के ईंटों के उपयोग करने वाले ठेकेदार और जेई के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है.
मौके पर मामले की जांच करने पहुंचे नगर नगर निगम टीम के अधिशाषी अभियंता बीएल गुप्ता ने बताया कि बजरिया में नाली बनाने में राम ब्रांड का ईंट लग रहा है. मौके पर आने के बाद यह मामला सही पाया गया. उन्होंने आगे कहा कि एक घंटे में पूरी तरह उखाड़ दिया जाएगा. राम नाम के ब्रांड का ईंट का इस काम मे कहीं भी उपयोग नहीं होगा. इसमें कोई कोताही नहीं होगी, यह आस्था का सवाल है.